×

इस पहाड़ी के पास जाते है बिना तेल के चलती है गाड़िया…

 

जयपुर, दुनिया में कई रहस्य है। जिनको जानने के लिए लोग कोशिश करते रहते है। अगर उस बात का सटीक जवाब नहीं मिलता है तो वो हमारे लिए एक रहस्य बनकर रह जाती है।आज भी दुनिया में कई ऐसे स्थान है जो रहस्य बने हुए है।कहते है कि प्रकृति से बड़ा कोई जादूगर नहीं है। प्रकृति के आगे इंसानी दिमाग व विज्ञान भी फेल हो जाती है। आज हम आपको एक ऐसे पहाड़ के बारे में बताने जा रहे है जहां पर गाड़िया बिना तेल के ही चलने लगती है वो भी बिना ड्राइवर के। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हम बात कर रहे है मेग्नेट हील की। जो लद्दाख के लेह क्षेत्र में स्थित है। इस पहाड़ी की सबसे खास बात है कि अगर रात में कोई गाड़ी खडी रह जाती है तो वो बिना ड्राइवर के ही चलने लग जाती है। वैज्ञानिकों का मानना है कि इस पहाड़ी में चुंबकीय शक्ति है, जो गाड़ियों को करीब 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अपनी ओर खींच लेती है। बता दें कि इसको ग्रैविटी हिल के नाम से भी जाना जाता है। ये पहाड़ जो तमाम गुरूत्वाकर्षण के नियमों को फेल करता नजर आता है। आज तक इसके बारे में कोई नहीं समझ पाया है। यहां हम किसी कार को अगर गियर में डालकर छोड़ दें तो कार ढलान पर नीचे की ओर न जाकर ऊपर की ओर चढ़ती है। यहां पर किसी तरल पदार्थ को भी बहाने पर वह नीचे की तरफ न जाकर ऊपर की तरफ बहता है।