ये है दुनिया का ऐसा इकलौता मंदिर जिसके खजाने की पहरेदारी करते है खतरनाक सांप
आपने ऐसे कई किस्से और कहानियां सुनी होंगी जिनमें खजानों की रखवाली खतरनाक सांप करते हैं। ऐसी कई कहानियां फिल्मों में भी दिखाई जा चुकी हैं. यह भी कहा जाता है कि नागराज संचित धन की रक्षा भी करते हैं। ऐसा ही एक मामला ओडिशा में सामने आया है. दरअसल, मंदिर प्रशासन ने विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर के आभूषण भंडार को खोलने का फैसला किया है. करीब 46 साल बाद पुरी के जगन्नाथ मंदिर का यह भंडार खुलने जा रहा है. लेकिन समस्या यह है कि इस रत्न भंडार की रक्षा कोई और नहीं बल्कि स्वयं नागराज ही करते हैं। ऐसे में मंदिर प्रशासन को जहरीले सांपों का खतरा भी सता रहा है. ऐसे में प्रशासन कुशल सांपों की तलाश में जुट गया है.
अब मंदिर प्रशासन रत्न भंडार के पास सांपों की तैनाती करेगा. यदि रत्न भंडार खोलने जा रहे लोगों को सांप काट ले तो ऐसी स्थिति से तुरंत निपटा जाएगा। इन सैपर्स के पास बाकायदा मेडिकल किट होगी. ताकि सांप काटने से पीड़ित लोगों का तुरंत इलाज किया जा सके।प्रशासन के सामने इन जहरीले सांपों का खौफ साफ नजर आ रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रशासन ने रत्न भंडार खोलने के लिए सरकार को एक ड्राफ्ट एसओपी भी भेजा है. इसमें स्टोर खुलने के दौरान वहां सैपर और डॉक्टरों की तैनाती की मांग की गई है.
ऐसा माना जाता है कि इस खजाने की रखवाली कोई आम सांप नहीं बल्कि एक जहरीला किंग कोबरा करता है। सरकार को मसौदा भेजने वाली 16 सदस्यीय समिति के एक सदस्य ने कहा, ''हमें यह जानने की बहुत उत्सुकता है कि रत्न भंडार में कितने प्रकार के पुरावशेष हैं.''लेकिन हम सांपों की मौजूदगी को लेकर काफी डरे हुए भी होते हैं. मंदिर समिति के एक सदस्य ने बताया कि जब मंदिर के सौंदर्यीकरण का काम चल रहा था तो यहां बहुत सारे सांप पाए गए. ऐसे में मंदिर के रत्न भंडार के आसपास इन जहरीले सांपों के मिलने की पूरी संभावना है। ऐसे में प्रशासन से लेकर आम लोग भी इसे लेकर काफी डरे हुए हैं.