×

पति को transgender से हुआ प्यार, पत्नी को नहीं है कोई दिक्कत रहते है खुशी-खुशी

 

कोई भी महिला अपने पति के जीवन में किसी दूसरी महिला को स्वीकार नहीं करती है, हालांकि ओडिशा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एक शख्स को एक किन्नर से प्यार हो गया था और उसे उसकी पत्नी ने भी स्वीकार कर लिया है। जी हां और सबसे बड़ी बात यह है कि शादी की इजाजत भी दे दी गई है। इतना ही नहीं कालाहांडी की महिला ने भी पति को किन्नर अपने ही घर में रखने की इजाजत दे दी है यानी तीनों एक ही छत के नीचे रहेंगे. आपको बता दें कि किन्नर से शादी करने वाले शख्स का दो साल का एक बेटा भी है.

इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार वह पिछले एक साल से किन्नर के साथ अफेयर में था और जब उसकी पत्नी को इस बात का पता चला तो उसने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया और पति को किन्नर के साथ उसी घर में रहने दिया. वैसे तो कानूनी तौर पर कोई व्यक्ति पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी नहीं कर सकता, लेकिन यहां पत्नी ने किन्नर से पति की शादी करा दी। इस मामले में पुलिस का कहना है कि अगर किसी पक्ष की ओर से शादी में कोई आपत्ति आती है या शिकायत की जाती है तो कार्रवाई की जाएगी. वहीं दूसरी ओर इस मामले में कानूनी जानकारों का कहना है कि, 'इस शादी को कानूनी वैधता नहीं मिल सकती.'

इस संबंध में एक वकील ने कहा, ''पहली शादी बरकरार रहते हुए दूसरी शादी को मंजूरी नहीं दी जा सकती. शादी के बाद भी अगर वे रह रहे हैं तो यह रिश्ता पहले के साथ रहते हुए लिव-इन रिलेशनशिप या एक्स्ट्रा मैरिटल रिलेशनशिप के नाम से जाना जाएगा. बीवी।''