ये हैं विश्व का सबसे महंगा स्कूल एक साल की फीस में आ जाएंगे तीन मकान
स्कूलों में सेशन ख़त्म हो चुका है और बच्चों के नतीजे भी घोषित हो चुके हैं. अब अभिभावकों को अपने बच्चों के एडमिशन की चिंता सताने लगी है. आजकल शिक्षा बहुत महँगी हो गई है। प्राइवेट स्कूलों की फीस सुनकर लोग हैरान हो जाते हैं. इसके बावजूद माता-पिता अपने बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ाने का सपना देखते हैं। अभिभावकों को बच्चों की फीस के लिए प्रति माह हजारों रुपये चुकाने पड़ते हैं। अगर आप भी प्राइवेट स्कूलों की फीस से परेशान हैं तो आज हम आपको दुनिया के कुछ ऐसे महंगे स्कूलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी फीस जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।
इन स्कूलों की फीस इतनी है कि एक साल की फीस के लिए आपकी जीवन भर की जमा पूंजी भी कम पड़ जाएगी। हम बात कर रहे हैं स्विट्जरलैंड की खूबसूरत वादियों में मौजूद कुछ स्कूलों की। यहां के स्कूल यूरोप के सबसे महंगे स्कूलों में माने जाते हैं। जिसकी सालाना फीस 56 लाख रुपये से शुरू होती है. इनमें से सबसे महंगा स्कूल इंस्टिट्यूट ले रोज़ी है, जो यहां का सबसे पुराना और मशहूर स्कूल है। इस स्कूल की खास बात यह है कि स्पेन, मिस्र, बेल्जियम, ईरान और ग्रीस के राजाओं ने अपनी स्कूली शिक्षा यहीं से पूरी की थी।
आपको बता दें कि इस स्कूल का निर्माण साल 1880 में पॉल कर्नल ने कराया था। इस स्कूल में यूरोप और दुनिया भर के अमीर परिवारों के बच्चे पढ़ते हैं। यहां हर बच्चे की सालाना फीस करीब 130,000 डॉलर यानी 98 लाख रुपये से ज्यादा है। यह दुनिया का एकमात्र बोर्डिंग स्कूल है जिसके दो परिसर हैं जो किसी निजी रिसॉर्ट से कम नहीं हैं।
40 मिलियन पाउंड यानी करीब 400 करोड़ की लागत से बने इस स्कूल में टेनिस कोर्ट, शूटिंग रेंज, घुड़सवारी केंद्र और कॉन्सर्ट हॉल जैसी कई सुविधाएं बच्चों को मुहैया कराई जाती हैं।
हर तरह की सुख-सुविधा से युक्त इस स्कूल में शिक्षकों की कोई कमी नहीं है. इस विद्यालय में कुल 420 छात्रों को पढ़ाने के लिए 150 शिक्षक कार्यरत हैं. यानी एक कक्षा में औसतन 10 से कम छात्र होते हैं, ताकि शिक्षक सभी पर बराबर ध्यान दे सके। इसके साथ ही यहां के शिक्षकों के बच्चों के लिए स्कूल में 30 सीटें आरक्षित हैं। जिनमें से 3 को हर साल छात्रवृत्ति भी दी जाती है.