घर पर 5 स्टार का मजा लेने के लिए इस शख्स ने लगाया ऐसा जुगाड़, देख लोगो ने कहाँ-कहा से लाते हो इतना दिमाग

कई बार हमारे घरों में अलग-अलग तरह का खाना एक साथ बनाया जाता है. ऐसे में इन्हें एक प्लेट में परोसना मुश्किल हो जाता है. कल्पना कीजिए, अगर आपको बिहार के मिथिला क्षेत्र में प्रचलित 56 भोग जैसा कुछ मिल जाए तो क्या होगा? यकीनन, कभी आपको दाल चुनने में दिक्कत होगी, कभी रायता डालने में दिक्कत होगी, तो कभी प्लेट में अलग-अलग तरह की सब्जियां डालने में दिक्कत होगी। लेकिन आज जो वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं उससे आपको इन समस्याओं से बचना आसान हो जाएगा।दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स को साइकिल के टायर पर सलाद, सब्जियां, भुजिया, मिर्च, बीन्स आदि रखते हुए देखा जा सकता है. टायर को जमीन में दबे एक पाइप से जोड़ा जाता है, जिससे वह संतुलन में घूमता है।
इंसान को जिस चीज की जरूरत महसूस होती है, वह टायर घुमाकर खा लेता है। कहा जाकता है कि इस शख्स ने अपने किचन में गोल टेबल लगा रखी है और किसी फाइव स्टार होटल जैसा मजा ले रहा है.दरअसल, एक ने अपनी थाली मेज पर रख दी है. उसके सामने साइकिल के टायरों से बनी एक गोल मेज है। कभी सलाद लेते हैं तो कभी दाल लेते हैं. कभी-कभी वह अंडे और अन्य चीजें उठाकर प्लेट में रख देता है। यह एक पागलपन भरा विचार लग सकता है, लेकिन यह बहुत बढ़िया है। इस वीडियो को अब्दुल जलील (@jolil7565) नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है, जिस पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं.
निकिता नाम की महिला यूजर ने लिखा कि ये टैलेंट भारत से बाहर नहीं जाना चाहिए. अमीनूर नाम के एक शख्स ने लिखा कि वीआईपी टैलेंट, कम पैसा, ज्यादा खुशी. तो दीपक नाम का शख्स कहता है कि ये क्या सिस्टम है भाई...जब पूजा पासवान लिखती हैं कि ये भारत है, यहां के लोग बहुत जुआरी हैं. आपको बता दें कि इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है, 3 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है, जबकि 1800 से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं.