
दुनिया में हर व्यक्ति के अलग-अलग शौक होते हैं। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति पानी का इतना शौकीन हो जाए कि वह हर समय खुद को पानी के अंदर ही रखे तो इसे आप क्या कहेंगे? ऐसी ही स्थिति पश्चिम बंगाल की एक महिला की है जो दिन में 12 से 14 घंटे पानी के अंदर रहती है। इतना ही नहीं, वह सुबह होते ही तालाब की तलाश में निकल जाती है और उसके बाद पूरा दिन पानी में ही खड़ी रहती है।
मामला पश्चिम बंगाल के कटवा जिले के गोवाई गांव का है। जहां एक 60 वर्षीय महिला हर दिन कई घंटों तक पानी में खड़ी रहती है। महिला के परिवार वालों का कहना है कि पिछले बीस सालों से वह रोज सुबह उठते ही तालाब या पानी वाली जगह ढूंढने निकल जाती है। यह प्रतिदिन 12 से 14 घंटे पानी में रहता है। हर सुबह वह सूर्योदय से पहले तालाब पर जाती है और शाम को सूर्यास्त के बाद घर लौट आती है।
आपको बता दें कि यह महिला अपने आप को गर्दन तक पानी में डुबो लेती है और पूरा दिन वहीं बिताती है। तालाब में रहते हुए वह लोगों से बातचीत भी करती है और वहीं खाना भी खाती है। वह तालाब से तभी बाहर आती है जब घर जाती है। बताया जाता है कि इस महिला को एक अजीब बीमारी है जो पिछले 20 सालों से उसे परेशान कर रही है। जिसके कारण उनकी त्वचा पर काफी जलन होती है। इस जलन से बचने के लिए वह रोज सुबह तालाब के पास जाकर बैठ जाती है।
महिला की बेटी का कहना है कि बीस साल पहले उनकी तबीयत खराब होने के कारण धूप में आते ही उनकी त्वचा जलने लगती थी और उन्हें बहुत गर्मी लगने लगती थी। इसके बाद उसे तभी राहत मिली जब वह पानी में गई। इसीलिए वह हर दिन पानी में रहती है। आपको बता दें कि यह महिला वर्ष 1998 से ऐसा कर रही है। अब लोग यह सोचने लगे हैं कि इस महिला की आत्मा तालाब में बस गई है, क्योंकि वह अपना पूरा दिन तालाब में ही बिताती है।