ये हैं दिल्ली का 'करोड़पति' भल्ले वाला, BMW कार से आता है स्टॉल लगाने, टेस्ट ऐसा हर कोई हो जाए मुरीद

सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसा भी देखने को मिल जाता है, जिसे देखकर हम हैरान रह जाते हैं। कभी ये किसी इंसान के टैलेंट से जुड़ा वीडियो होता है तो कभी कोई जानवर इस वीडियो में कुछ अलग करता नजर आता है. वहीं ऐसा भी होता है कि कोई शख्स अपने खास अंदाज को लेकर वायरल हो जाता है.
ऐसे ही एक शख्स का वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है. क्या आपने कभी सोचा है कि सड़क किनारे विक्रेताओं के पास वास्तव में कितना पैसा है? अगर आपको लगता है कि वह गरीब है, तो आइए हम आपको एक करोड़पति स्ट्रीट वेंडर से मिलवाते हैं जो इस समय वायरल हो रहा है।
एक करोड़पति दही भल्ला बेचने वाला
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स कार में चढ़ता है और फिर उससे निकलकर वापस गाड़ी चलाने लगता है. आप देखेंगे कि इसके बाद वह कार की डिक्की खोलकर दही के कई डिब्बे निकालता है और पानी का एक बड़ा कटोरा निकालता है. फिर वे अपने भगनों को स्टूल पर बिठाते हैं और उनसे दही-भल्ला बनाकर लोगों को देना शुरू करते हैं। इसकी गति और सुंदरता बहुत प्रभावशाली है.
इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर bhookasher1 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 7 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 3.8 मिलियन यानी 38 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 1 लाख 24 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। लोगों ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा है कि यह स्ट्रीट फूड बेहद साफ-सुथरा है. एक यूजर ने मजाक किया- क्या मुझे पढ़ाई करनी चाहिए या छोड़ कर ये करना चाहिए.