शादी के दौरान दुल्हन ने दिया अपनी ही शादी में ऐसा पोज, देख सब लोग हो गए हैरान,लोग बोले- ये तो मंजुलिका है

वैसे तो सोशल मीडिया पर हमारे जैसे वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. आप शादी कर रहे हैं। आज हम आपको एक दूसरे को जोड़ते हुए ऐसा ही एक वीडियो दिखाते हैं, जो इसके पीछे भी है। यहां आप दूल्हे-दुल्हन का ना तो प्यारी अदाएं और किसी का नागिन और मुर्गा डांस देख सकते हैं। इस वीडियो में दुल्हन ही लोगों का ध्यान खींचती है और आपका एक्सप्रेशन भी.
शादियों में दूल्हा-दुल्हन के लिए सबसे खास पल वह होता है जब वे एक-दूसरे को वरमाला पहनाते हैं। इन बेहद प्यारी तस्वीरों पर क्लिक करें, आप अपनी जिंदगी में ये यादगार पल भर सकते हैं। घर में तस्वीरों को भी फ्रेम करा लें, लेकिन अगर तस्वीरें थोड़ी सी भी वैसी होंगी जैसी इस वीडियो में दिख रही हैं तो लोग डर जाएंगे।
वायरल हो वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन एक-एक करके परमाला पहनने के लिए खड़े हैं. पहले दुल्हन दुल्हन को माला पहनाती है और फिर दूल्हा दुल्हन के गले में माला डालता है। आमतौर पर इस समारोह में दूल्हा-दुल्हन मुस्कुरा रहे होते हैं या सिर झुकाए होते हैं, लेकिन यहां कुछ हो रहा है। जहां दूल्हा शांत खड़ा है वहीं दुल्हन अथॉरिटी की तरफ ऐसे देख रही है जैसे उस पर किसी भूत का साया हो. ये तो दिखता ही नहीं, लेकिन आंखों का कारण भी दिखता है. आसपास के लोगों पर जोर देता है.
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर anita_suresh_sharma के नाम से शेयर किया गया है. वीडियो को 3 दिन पहले अपलोड किया गया था और इसे अब तक 2 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इसे 5 लाख से ज्यादा लोग लाइक भी कर चुके हैं. वीडियो पर आ रहे कमेंट्स में लोगों ने कहा है कि, ये शादी देखे के इको पर हो रही है। एक यूजर ने लिखा- ये मंजुलिका पार्ट 3 है, वहीं कुछ यूजर्स ने कहा कि ये कैमरामैन को भी डरा देगी.