Samachar Nama
×

शख्स के शरीर में मौजूद हैं 5 किडनी! डॉक्टर्स ने किया ऐसा चमत्कार जिसे जानकर हैरान हो जाएंगे आप!

 5 किडनी


कई बार हमारे सामने ऐसे मामले सामने आ जाते हैं जिनको देखकर हम ही नहीं विज्ञान भी हैरान रह जाता है । आज हम आपको एक ऐसे ही मामले के बारे में बताने जा रहे हैं बता दें कि, ये मामला अपने में पहला है और चमत्कार की तरह है. डॉक्टरों ने कहा है कि वो कुछ और महीने मरीज की कंडीशन को देखेंगे, ये सुनिश्चित करने के लिए कि उनका इम्यून सिस्टम ठीक से काम कर रहा है या नहीं ।

जानकारी के अनुसार, हाल ही में विज्ञान और चिकित्सा के जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने लोगों की उम्मीदें चिकित्सा में तो बढ़ा ही दी हैं, साथ ही लोगों को हैरान भी कर दिया है । बताया जा रहा है कि, ये पूरा मामला भारत का हैं । तमिलनाडु के शहर चेन्नई में एक शख्स अपने किडनी का ट्रांस्प्लांट करा कर जब बाहर निकला तो उसके शरीर में कुल 5 किडनियां थीं । जी हां, आपने सही सुना, पांच किडनी, आमतौर पर एक व्यक्ति के पास केवल 2 ही किडनी होती है मगर इस शख्स के पास 5 किडनी है । चेन्नई के एक शख्स के शरीर में 5 किडनियां हैं । अब सवाल ये उठता है कि ये चमत्कार हुआ कैसे?

इसके बारे में हम आपको विस्तार से बताते हैं । दरअसल, हुआ यूं कि 41 साल का एक शख्स जब मद्रास मेडिकल मिशन से अपनी किडनी का ट्रांस्प्लांट करा कर ऑपरेशन थिएटर से बाहर निकला तो उसके शरीर में कुल 5 किडनियां मौजूद थीं । बताया जा रहा है कि, साल 1994 में जब ये शख्स 14 साल का था तब उसकी दोनों किडनी फेल हो गई, जिसके बाद उसने अपना पहला ट्रांस्प्लांट करवाया, पहला ट्रांस्प्लांट 9 साल तक चला उसके बाद शख्स ने साल 2005 में अपना दूसरा ट्रांस्प्लांट करवाया और ये ट्रांस्प्लांट अगले 12 साल तक चला पर उसके अगले 4 साल बाद शख्स को हर हफ्ते, 3 बार अपना डायलिसिस करवाना पड़ता था ।

इस मामलेे के बारे में डॉक्टरों ने बताया कि जिन मरीजों में गंभीर किडनी की समस्या होती है उनकी किडनी खून की गंदनी को पेशाब के रास्ते बाहर निकालना बंद कर देती है और जैसे-जैसे बीमारी बढ़ती है, वैसे-वैसे किडनी का फंक्शन डायलिसिस मशीन करने लगती है । इसके आगे डॉक्टरों ने बताया कि, उस शख्स का पहला और दूसरा ट्रांस्प्लांट इसलिए असफल हो गया क्योंकि उनका हाइपरटेंशन हद से ज्यादा बढ़ गया था । जानकारी के अनुसार, समस्या और गंभीर तब हुई जब शख्स को तीन बायपास सर्जरी करवानी पड़ी क्योंकि गंदा खून बाहर नहीं निकलने के कारण उनके दिल पर बुरा असर पड़ रहा था ।

मगर जब तीसरी किडनी के ट्रांस्प्लांट की बात सामने आई तो डॉक्टर्स हैरान हो गए कि वो उसे शरीर में फिट कैसे करेंगे । क्योंकि शख्स के शरीर में पहले से ही दो उसकी अपनी, और दो ट्रांस्प्लांट की हुई किडनी थीं । पांचवीं किडनी को फिट करने के लिए डॉक्टरों को बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ा । पिछले महीने 10 जुलाई को मरीज का तीसरा ट्रांस्प्लांट किया गया और उस दौरान डॉक्टरों ने नई किडनी को आंतों के करीब फिट किया और दिल की धमनियों से उसे जोड़ दिया । उसके बाद डॉक्टरों ने कहा कि पहले से मौजूद चार किडनियों को इसलिए नहीं निकाला गया क्योंकि अगर उन्हें निकाल दिया जाता तो अधिक खून बहता जिसके कारण मरीज का ब्लड ट्रांस्फ्यूजन करना पड़ता । 
 

Share this story