Samachar Nama
×

एकसाथ 1900 लोगों को बैठने के लिए यहाँ बन रहा दुनिया का सबसे बड़ा झूला

दोस्तों, छोटे बच्चों को झूला खाने का बहुत शौक होता हैं मगर आज हम आपको दुनिया के सबसे बडे झूले के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें एक ही बार में करीब 1900 लोगों को बैठाया जा सकता हैं । आपको बता दे कि, इस झूले को संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में ब्लूवॉटर्स
एकसाथ 1900 लोगों को बैठने के लिए यहाँ बन रहा दुनिया का सबसे बड़ा झूला

दोस्तों, छोटे बच्चों को झूला खाने का बहुत शौक होता हैं मगर आज हम आपको दुनिया के सबसे बडे झूले के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें एक ही बार में करीब 1900 लोगों को बैठाया जा सकता हैं । आपको बता दे कि, इस झूले को संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में ब्लूवॉटर्स आइलैंड पर बनाया जा रहा हैं । यह पांच बोइंग 747 जंबो जेट जितना वजनी है यानी इसका कुल वजन 900 टन है । सांसों को थाम देने वाले इस झूले की ऊंचाई 250 मीटर है । इसके अलावा इसमें बैठने के लिए 48 पॉड्स बनाए गए हैं । इस झूले को बनाने के लिए जरूरी सामान दुबई से जहाज के द्वारा मंगाया गया है । इसे बनाने में दुनिया की सबसे बड़ी क्रेन का इस्तेमाल किया गया है ।

इस झूले के प्रोजेक्ट मैनेजर पीयर्स सिडे ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि, झूले का करीब 98 फीसदी काम पूरा हो चुका है । माना जा रहा है कि इस साल के अंत तक यह शूरू हो जाएगा । फिलहाल, अमेरिका के लॉस वेगास में स्थित 167 मीटर ऊंचे झूले को दुनिया का सबसे ऊंचा झूला माना जाता है । इस झूले को जिस ब्लूवॉटर्स आइलैंड पर बनाया जा रहा है, वह कोई कुदरती नहीं बल्कि एक मानव निर्मित द्वीप है, जिसकी शुरुआत साल 2013 में हुई थी ।

 

Share this story