खरीदारी करने आई थी महिला, मगर 10 सेकंड में किया ऐसा फ्रॉड, लोग बोले- ये तो जादूगरनी है...

आजकल धोखाधड़ी के कई मामले सामने आते हैं। कभी-कभी दुकानदार लोगों को बेवकूफ बनाते हैं और कभी-कभी ग्राहक ही दुकानदारों को बेवकूफ बनाते हैं। पहले के समय में नकली नोट जारी करने में बहुत धोखाधड़ी होती थी। लेकिन अब लोग जागरूक हो गये हैं. नकली नोट का गोरखधंधा अब नहीं चलेगा. ऐसे में जालसाजों ने एक नया तरीका ढूंढ लिया है.
एक दुकानदार ने अपने साथ हुई ऐसी ही धोखाधड़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. दुकानदार भी नहीं समझ पाया और महज दस सेकेंड में आंटी ने उसे बेवकूफ बना दिया. सौभाग्य से इस दुकान में एक कैमरा लगा हुआ था. इसमें पूरी घटना कैद हो गई. जब उस शख्स ने सीसीटीवी चेक किया तो उसे एहसास हुआ कि उसने कैसे गेम खेला है।
आंटी ने स्वेटर पहना हुआ था
भारत में इन दिनों ठंड का माहौल है। ऐसे में ये फ्रॉड आंटी स्वेटर पहनकर सामान खरीदने पहुंची. आंटी ने दुकान से एक सौ बीस रुपए का सामान लिया और दुकानदार को पांच सौ रुपए का नोट दिया। जब दुकानदार ने उन्हें तीन सौ अस्सी रुपए लौटाए तो आंटी ने सावधानी से सौ रुपए का नोट अपने हाथ के नीचे छिपा लिया। बाद में दुकानदार पर गिनते हुए उसने कहा कि उसने 100 रुपये कम लौटाये.