Samachar Nama
×

असम की वो अजीबो-गरीब लेकिन अनोखी जगह जहां हर साल होती है मेंढकों की शादी, वजह जान चकरा जायेगा दिमाग 

असम की वो अजीबो-गरीब लेकिन अनोखी जगह जहां हर साल होती है मेंढकों की शादी, वजह जान चकरा जायेगा दिमाग 

भारत एक गांव प्रधान देश है, जहां वर्तमान में सात लाख से अधिक गांव हैं। भारत की असली पहचान इन गांवों से ही होती है। आज भी एक बड़ी आबादी कृषि क्षेत्र में कार्यरत है, जिससे भारत में आनाज की पूर्ति होती है।साथ ही इससे देश के आर्थिक विकास के पहिये को भी रफ्तार मिलती है। यही वजह है कि भारत के आर्थिक विकास में गांवों के योगदान को दरकिनार नहीं किया जा सकता है। विविधताओं से भरे भारत में आपको अलग-अलग गांव देखने को मिल जाएंगे।

किस गांव में होती है मेंढकों की शादी 
भारत के अलग-अलग गांवों के बीच एक गांव ऐसा भी है, जो कि अपनी एक अलग पहचान रखता है। आपको बता दें कि भारत के पूर्वोत्तर राज्य यानि असम के रंगदोई गांव में मेंढकों का विवाह कराया जाता है। 

गांव वाले बनते हैं बाराती
खास बात यह है कि मेंढकों का यह विवाह बहुत ही धूम-धाम से होता है, जिसमें गांव वाले बाराती बनकर खुशी से शामिल होते हैं। यह गांव आसपास के गांवों के बीच में भी आकर्षण का केंद्र है। ऐसे में यहां अन्य गांवों से भी लोग पहुंचते हैं।

पूरे रीति-रिवाज से होती है शादी
असम के इस गांव में पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी की जाती है। एक भारतीय हिंदू शादी में जिस प्रकार सभी परंपराओं का पालन किया जाता है, ठीक उसी प्रकार यहां पर मेंढकों की शादी में भारतीय पंरपराओं का पालन किया जाता है, जिससे शादी में कोई कमी न रहे। 

क्यों होती है मेंढकों की शादी 
इस गांव में मेंढकों की शादी के पीछे लोगों की बारिश कराने को लेकर इच्छा होती है। स्थानीय स्तर पर यह मान्यता है कि यदि जंगली मेंढकों को पकड़कर उनकी शादी करते हैं, तो इससे बारिश के देवता खुश होते हैं और आने वाले दिनों में बारिश होती है।

अपनी खूबसूरती के लिए भी जाना जाता है यह गांव
असम का यह गांव अपनी खूबसूरती के लिए भी जाना जाता है। यहां की हरियाली और खूबसूरत वादियां आपका मन मोह लेंगी। यही वजह है कि इस गांव में अनूठी परंपरा और यहां की खूबसूरती देखने के लिए भी लोग यहां पर पहुंचते हैं। 

Share this story

Tags