देश की ऐसी रहस्यमयी जगह जहां मौजूद कुंड से निकलता है खूनी पानी, आज तक बना हुआ है रहस्य
हमारा देश विविधताओं का देश है। यहां मौजूद कई चीजें आज भी लोगों के लिए आश्चर्य का विषय बनी हुई हैं। इन जगहों की सच्चाई आज तक सामने नहीं आ पाई है. ऐसा ही एक स्थान मध्य प्रदेश का भी है. जो आज भी रहस्य बना हुआ है. मध्य प्रदेश के ऐतिहासिक शहर बुरहानपुर में खून का कुंड है। जो आज भी रहस्य बना हुआ है. इस कुंड से कुछ ऐसा निकलता है जिसे देखकर लोग हैरान हो जाते हैं। इस शहर के बारे में कई कहानियां आज भी प्रचलित हैं। इस शहर का अपने इतिहास से खास रिश्ता है.
जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश की सतपुड़ा पहाड़ियों के पास स्थित यह तालाब सदियों पुराना है। करीब 400 साल पुराने इस कुंड को कुंडी भंडारा या खूनी भंडारा के नाम से जाना जाता है। इस कुंड की एक खास बात यह है कि इसे खूनी कुंड के नाम से जाना जाता है। लेकिन इसमें खून नहीं है. बल्कि यह साफ़ पानी से भरा हुआ है. इस कुंड का पानी हिमालय की पिघली हुई बर्फ के समान है।
यहां भी एक गलती है. जहां कुछ भी डरावना नहीं है लेकिन ये पूल स्थित है. जिसमें देश का सबसे शुद्ध पानी भरा हुआ है. बता दें कि इस कुंड का पानी कभी खत्म नहीं होता है। यह पानी सतपुड़ा की पहाड़ियों से टपककर यहां आता है।इतना ही नहीं, यह पानी इतना शुद्ध है कि इसे पूरे शहर में सप्लाई किया जाता है। यहां नल जैसी कुंडी लगी होती है जिसे कुंडी भंडारा कहा जाता है। इस टंकी का पानी आसानी से खराब नहीं होता है। यह पानी देश में मिलने वाले महंगे बोतलबंद पानी से भी ज्यादा शुद्ध है।