नागिन का बदला! खेत में नाग को मारा तो एक ही घंटे में नागिन ने किसान की ले ली जान, चौंक जाएंगे बदले की ये कहानी सुनकर
अजब गजब न्यूज डेस्क !! आपने फिल्मों में देखा होगा कि जब कोई सांप को मार देता है तो सांप बदला लेता है। लेकिन असल जिंदगी में क्या आपने कभी किसी सांप को अपने सांप की मौत का बदला लेते देखा है? ऐसा हाल ही में देखने को मिला. दरअसल, बरेली में एक शख्स ने सांप को मार डाला. इसके बाद सांप ने एक घंटे के अंदर ही उस शख्स को डंसकर मार डाला और अपने सांप की मौत का बदला लिया. घटना हाल ही में कैंट थाना क्षेत्र के क्यारा गांव की है.हाल ही में गोविंदा नाम का युवक खेत में भूसा इकट्ठा कर रहा था. तभी वहां एक सांप निकल आया. युवक ने उस सांप को डंडे से मार डाला। इसके करीब एक घंटे बाद जब युवक खाना खाकर वापस खेत में गया तो उसी स्थान पर मिले सांप ने युवक को डस लिया। सांप का जहर इतना घातक था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
रिपोर्ट के मुताबिक, गोविंदा अतुल सिंह के खेत से धान की पराली काट रहे थे. गांव के पूर्व प्रधान सर्वेश्वर पाल सिंह के मुताबिक, पुआल में कोबरा सांप था, जिसे देखकर गोविंदा डर गए. उसने सांप को डंडे से कुचलकर मार डाला। फिर उसे वहीं छोड़कर खाना खाने चला गया।खेत मालिक अतुल सिंह ने बताया कि जब गोविंदा दोबारा खेत पर पहुंचा. तभी नागिन के शव के पास बैठे सांप ने उसके हाथ में काट लिया। इससे वह चीखते हुए गिर पड़ा। सांप काटने के बाद खेत में गायब हो गया। खेत मालिक अतुल सिंह स्वयं पास में मौजूद थे। ये बात खुद गोविंदा ने उन्हें बताई थी. इसके बाद उन्होंने उसे इलाज के लिए गांव भेज दिया. गोविंदा खेत से अपने घर की ओर भागा, लेकिन जहर इतना तेज था कि वह आधे रास्ते में ही गिर गया और उसकी मौत हो गई।