
अजब गजब न्यूज डेस्क !!! सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जिन्हें देखकर हंसी नहीं रुकती. इनमें ज्यादातर जानवरों और पक्षियों के वीडियो और तस्वीरें शामिल हैं। लोग जानवरों के वीडियो देखना पसंद करते हैं। इसके पीछे की वजह इन वीडियो की सादगी है, जो आपके सामने जैसा होता है वैसा ही होता है. कभी-कभी ये वीडियो लोगों को खूब हंसाते हैं तो वहीं कभी-कभी ये वीडियो लोगों को इमोशनल भी कर देते हैं.
बंदर की शांतिपूर्ण नींद ने सभी को आकर्षित किया
ऐसा ही एक बंदर का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि यह बंदर पत्थरों के बीच बड़े मजे से सोता नजर आ रहा है. वीडियो की शुरुआत से ही बंदर मुंह खोलकर सोता नजर आ रहा है. वहीं उनके आसपास कई अन्य बंदर भी बैठे नजर आ रहे हैं. कोई अपने काम में व्यस्त है तो कोई खेल रहा है. इन सबके अलावा ये बंदर सबकुछ भूलकर बस मजे से सो रहा है.
बंदर का वीडियो हुआ वायरल
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 'बुटेनगिबिडेन' हैंडल के तहत शेयर किया गया था, जिसके बाद यह वायरल हो गया। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 11 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं, इस वीडियो को 16 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. साथ ही इस वीडियो को 250 से ज्यादा लोगों ने रिट्वीट किया है. यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी खूब कमेंट कर रहे हैं.
एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किया, 'बहुत प्यारा' जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, 'बहुत प्यारा वीडियो.'
Mood.. 😂 pic.twitter.com/dxerJPPMTX
— Buitengebieden (@buitengebieden) October 2, 2023
Mood.. 😂 pic.twitter.com/dxerJPPMTX
— Buitengebieden (@buitengebieden) October 2, 2023