Samachar Nama
×

यहां बाल कटवाने के लगते हैं 4000 रुपए

यदि आप स्विट्जरलैंड में हैं और बाल कटवाने की सोच रहे हैं, तो आपकी सोच आपको बहुत बडा नुकसान दे सकती हैं । ड्यूश बैंक के एनालिस्ट की तरफ से कलेक्ट किए गए आंकड़े बताते हैं कि दुनिया के 47 अहम शहरों में हेयरकट के लिहाज से ज्यूरिख सबसे महंगा है और दिल्ली सबसे सस्ता
यहां बाल कटवाने के लगते हैं 4000 रुपए

यदि आप स्विट्जरलैंड में हैं और बाल कटवाने की सोच रहे हैं, तो आपकी सोच आपको बहुत बडा नुकसान दे सकती हैं । ड्यूश बैंक के एनालिस्ट की तरफ से कलेक्ट किए गए आंकड़े बताते हैं कि दुनिया के 47 अहम शहरों में हेयरकट के लिहाज से ज्यूरिख सबसे महंगा है और दिल्ली सबसे सस्ता ।

बताया जा रहा है कि, ज्यूरिख में स्टैंडर्ड हेयरकट का रेट भारतीय मुद्रा में 4000 रुपए है, जबकि यही हेयरकट दिल्ली में आप केवल 200 रुपए में करवा सकते हैं । एनालिस्ट्स ने अपने क्लाइंट्स के लिए विभिन्न शहरों में अलग अलग सेवाओं के रेट्स जमा किए । इस लिस्ट में दुनिया के अलग-अलग हिस्सों के 47 अहम शहर शामिल हैं । इनमें सबसे सस्ते तीन शहर भारत के ही हैं। इस सूची के लिहाज से नॉर्वे के ओस्लो में स्टैंडर्ड हेयरकट के रेट दुनिया में दूसरे नंबर पर हैं ।

 

Share this story