लड़कियों को मोटा करने के लिए यहां पिलाया जाता है बेहद खतरनाक केमिकल, जानिए ऐसा क्यों?
दोस्तों, आज हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर कम उम्र में ही लड़कियों को मोटा करने के लिए उनकी मां एक ऐसा खतरनाक केमिकल देती है जिससे वा कम उम्र में ही जवान दिखने लगती है । बताया जा रहा है कि इन लड़कियों को रोजाना खाने में करीब 16,000 तक कैलोरी खाने के लिए मजबूर किया जाता हैं । दरअसल, इस देश के मर्दों को शादी के लिए मोटी लड़कियां ही पसंद हैं, जिसके लिए इस देश की महिलाएं अपनी बेटियों पर इस तरह का जुल्म करती हैं । आज हम आपको जिस देश के बारे में बताएंगे उसका नाम अफ्रीका के देश मॉरीटेनिया है जहां पर लड़कियों के साथ में कुछ ऐसा ही होता है ।
इस डॉक्यूमेंट्री में बताया गया है कि इस देश में 11 साल की लड़कियों के लिए 2 महीने का खास फीडिंग सीजन होता है । इस सीजन में इन बच्चियों को मोटा होने के लिए ऊंट का दूध, पॉरिएज इत्यादि ज्यादा से ज्यादा खिलाया जाता है ताकि उनका वजन बढ़ सके । मगर इस देश में गरीब परिवारों में पैदा होने वाली लड़कियों के लिए तो और भी बुरे हालात है । पैसों की कमी की वजह से घर के लोग बच्चियों को जानवरों को मोटा करने वाला कैमिकल तक खाने पर मजबूर करते हैं।

