क्या आप जानते है पाकिस्तान में भी मौजूद है भगवान शिव का प्राचीन मंदिर, जहाँ गिरे महादेव के आंसू वहीँ बना चमत्कारी शिवालय
हिंदू धर्म के आराध्य देव शिव शंकर चमत्कारों के स्वामी माने जाते हैं। भारत में ही नहीं, बल्कि पड़ोसी देशों में भी महादेव के कई मंदिर हैं। चाहे वह पाकिस्तान हो, अफ़ग़ानिस्तान हो या बांग्लादेश। इन दिनों पड़ोसी देश पाकिस्तान का एक ऐसा ही प्राचीन शिव मंदिर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है, जो बेहद खूबसूरत है।
लोगों की आस्था का केंद्र बन चुके शिव मंदिर में आज भी श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। पाकिस्तान के शिव मंदिर की एक झलक देखकर कोई भी शिव भक्त ज़रूर भावुक हो जाएगा। वैसे, आपको बता दें कि यह मंदिर 5000 साल पुराना है और यहाँ मौजूद वास्तुकला अपने आप में ऐतिहासिक है। यह पाकिस्तान की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है।
आप भी करें शिव मंदिर के दर्शन
वायरल हो रहे वीडियो में एक विदेशी पर्यटक कटासराज शिव मंदिर की झलक दिखा रही है। उसने कैप्शन में लिखा है - 'क्या आपने कभी पाकिस्तान में किसी हिंदू मंदिर के बारे में सुना है?' वह इस मंदिर के अलग-अलग कोनों का भ्रमण कर इसकी खूबसूरती दिखा रही है। इसमें एक कुंड भी है, जो बेहद खूबसूरत है। इसके आसपास ऐतिहासिक इमारतें हैं, जो प्राचीन हैं, जिनमें भगवान शिव के अलावा अन्य देवी-देवताओं के मंदिर भी हैं।
चूँकि भारत और पाकिस्तान के रिश्ते इतने अच्छे नहीं हैं कि लोग वहाँ घूमने जा सकें, इसलिए प्राचीन कटासराज मंदिर की यह झलक देखने वाले हैरान रह गए। voyagerkapl नाम के अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो को 25 लाख से ज़्यादा लोग देख चुके हैं और 60 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर कमेंट करते हुए कुछ यूज़र्स ने हैरानी जताई कि इसकी हालत इतनी अच्छी कैसे है? इस पर कुछ यूज़र्स ने जवाब भी दिया है कि मंदिर यूनेस्को की धरोहर है, इसलिए इसकी हालत ठीक है।

