आखिरकार खुल ही गया बड़ा राज, तो इस एक कारण की वजह से लड़कियों की शर्ट में नही होती जेब
दोस्तों, क्या आपने कभी गौर किया है कि लड़कों की शर्ट में ही जेब क्यों होती हैं लड़कियों की शर्ट में क्यों नहीं । आज हम आपको इसी सवाल का जवाब देने जा रहे हैं । साल 1840 को फैशन के लिहाज से एक क्रांतिकारी दशक माना जाता है । उस समय फैशन डिजाइनर महिलाओं के लिए बड़े गले, पतली कमर और नीचे से घेरदार स्कर्टनुमा ड्रेस डिजाइन करने लगे थे । यह चलन धीरे-धीरे महिलाओं की ड्रेसों से जुड़े फैशन की बुनियाद बन गया । साथ ही ऐसा माना जाता था कि यदि महिलाओं के कपड़ों में जेबें बनाई जाएगी तो इससे महिलाएं अपनी जेब में कुछ न कुछ जरूरी रखेंगी, जिससे उनके शरीर की बनावट कुछ उभरी-सी दिखाई देगी । उस समय तक महिलाओं का काम केवल सुंदर दिखाई देना होता था ।
बीते कुछ समय से कुछ यूरोपीय देशों में महिलाओं ने अपनी पोशाकों में जेब पाने के लिए ‘गिव अस पॉकेट’ अभियान ने काफी जोर पकड़ा है मगर ये काम नहीं आया ।

