एक घोड़ा जिसमे है गजब की सेक्स पावर, रोज करता है इतनो को…
दोस्तों, हम सब जानते हैं कि घोड़े अपने रफ्तार के लिए मशहूर होते हैं मगर आज हम आपको एक ऐसे घोड़े के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि अपनी रफ्तार के लिए तो मशहूर है ही मगर साथ में वह एक चीज के लिए और भी मशहूर है । तो आइए जानते हैं इस अनोखे घोड़े के बारे में ।
आपको बता दे कि, आज हम जिस घोड़े के बारे में बात कर रहे हैं वो अहमदाबाद में रहता है जो कि अपनी प्रजनन क्षमता के लिए बहुत ही मशहूर है। बता दें कि यह कोई आम घोडा नहीं है बल्कि यह तो पुलिस कैंप का घोडा है । 16 साल के इस घोड़े का नाम है कोको। जिसके साथ प्रजनन के लिए कई घोड़ियों की लाइन लगी रहती है । जी हां, इस घोड़े को हर एक घोड़ी के साथ सेशन करने के लिए करीब 1500 रूपए फीस के तौर पर मिलते हैं ।
शानदार प्रजनन क्षमता के कारण ही इस घोड़े का ध्यान भी खास रखा जाता है और इसे खाने पीने की कुछ चीजे दी जाती है । कोको को नियमित व्यायाम करवाया जाता है और बीमारियों से बचाने के लिए गोलियां दी जाती है ।

