Samachar Nama
×

ये महिला खाने में रोज खाती हैं चींटियां और झींगुर, कीड़े-मकोड़े को बताया फेवरेट फ़ूड!

ये महिला खाने में रोज खाती हैं चींटियां और झींगुर, कीड़े-मकोड़े को बताया फेवरेट फ़ूड!

पूरी दुनिया में एक से बढ़कर एक तरह के फूड लवर्स हैं। जिन्हें तरह-तरह के व्यंजन पसंद हैं। कई लोगों को तो ये इतना शौक होता है कि वो अलग-अलग जगहों पर जाकर वहां के खास व्यंजन खाते हैं. इसके अलावा वे अपने घरों पर तरह-तरह की रेसिपीज भी ट्राई करती हैं। इनमें से कई तरह के खाने पश्चिमी देशों में भी खाए जाते हैं लेकिन क्या आपने कभी कीड़े-मकोड़े खाए हैं? जी हां, आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जो रोजाना चींटियां और झींगुर खाती है, तो आइए जानें कौन है वह...

दरअसल, ये महिला साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग की रहने वाली है, जिसे सिर्फ कीड़े-मकौड़े खाना पसंद है। द मेट्रो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, महिला का नाम जौना टेको है। इस महिला ने स्थानीय मीडिया को जानकारी दी है कि उसे कीड़े खाना बहुत पसंद है. इसलिए वे प्रतिदिन चींटियों और झींगुरों को खाते हैं। वहीं अगर इनके खाने में रोजाना चींटियां और झींगुर न मिले तो इनका खाना पूरा नहीं होता है।

महिला ने कहा कि पहले लोग उसके इस शौक से डरते थे लेकिन फिर धीरे-धीरे सब सामान्य हो गया। जौना टेको के मुताबिक इन कीड़ों को खाने से कई फायदे होते हैं। इसे खाने से शरीर को पोषक तत्व मिलते हैं। साथ ही उन्होंने इसका स्वाद बताते हुए कहा कि इसका स्वाद फ्राइड चिकन जैसा है। पहले उसके घरवाले उसे यह सब खाने से रोकते थे लेकिन अब वे उसे मना नहीं करते। हालांकि पहले लोग इनसे दूर भागते थे, लेकिन अब हर कोई इस चीज का आदि हो गया है।

वहीं, कुछ दिनों पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर चमगादड़ का सूप पीते हुए एक वीडियो शेयर किया था, जो वायरल हो गया था, लेकिन जैसे ही यह वीडियो पुलिस के पास पहुंचा, पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया. आपको बता दें कि कई देशों में सरकारों ने कीड़े खाने को लेकर कई नियम बनाए हैं, जिनका पालन करके कोई भी इन्हें खा सकता है।

Share this story

Tags