इस वीकेंड आप भी दोस्तों के साथ करें फुलेरा गांव की सैर, खासियत जानकर नहीं करेगा वापस आने का मन

आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि यह गांव कहां है और आप यहां अपने दोस्तों के साथ कैसे जा सकते हैं।पंचायत 3 की पूरी कहानी उत्तर प्रदेश के गांव 'फुलेरा' पर दिखाई गई है. लेकिन आपको बता दें कि ये कहानी फुलेरा में नहीं बल्कि सीहोर जिले में शूट की गई है.
सीरीज में सीहोर जिले के 'महोदिया' गांव को दर्शाया गया है। सीरीज में आपने अभिषेक त्रिपाठी (जितेंद्र कुमार) को पंचायत कार्यालय में काम करते देखा है, यह कोई नकली नहीं, बल्कि महोदिया गांव का असली पंचायत कार्यालय है। अगर आप पंचायत 3 देखने के बाद इस गांव को देखने की जहमत उठा रहे हैं तो आप अपने दोस्तों के साथ यहां जा सकते हैं। यहां आप सीरीज में आपने जिस प्रधान का घर देखा है वो भी इसी गांव में है. पूर्व सरपंच प्रतिनिधि लाल सिंह सिसौदिया का मकान प्रधान का मकान दर्शाया गया है। यहां आकर आप गलियां मोहल्ले की गलियों को देखकर समझ जाएंगे कि शूटिंग इसी गांव में हुई थी.