कम पैसों में पूरा भारत घुमाएगी ये ट्रेन, 15 दिन की है ट्रिप, जानें कैसे जाएं

दुनिया भर में घूमने-फिरने वालों की कोई कमी नहीं है। ज्यादातर लोगों को घूमना-फिरना बहुत पसंद होता है, जबकि कुछ घूमने-फिरने के शौकीन होते हैं और पूरी दुनिया घूमना चाहते हैं, लेकिन सबसे पहले शुरुआत अपने देश की सैर से करनी चाहिए। कश्मीर से कन्याकुमारी तक हमारा देश प्राकृतिक खूबसूरती के साथ-साथ ऐतिहासिक धरोहरों से भरा पड़ा है, लेकिन सबसे जरूरी चीज है बजट। आप कितने भी नजदीक क्यों न चले जाएं, आपको कम से कम 5 से 10 हजार की जरूरत तो पड़ेगी ही, लेकिन आज हम आपको ऐसी ट्रेन के बारे में बताएंगे जो बेहद कम पैसों में आपको पूरा भारत घुमाती है। दरअसल इसमें एक चयन प्रक्रिया होती है, जिसके जरिए लोगों का चयन होता है और स्कॉलरशिप के आधार पर आपको पैसे खर्च करने होते हैं, ताकि आप कम बजट में अपनी 15 दिन की भारत यात्रा पूरी कर सकें। इस ट्रेन में सफर करने के लिए आपको कुछ चीजों के बारे में पहले से पता होना जरूरी है।
भारत समुद्र से लेकर पहाड़ों तक इतनी खूबसूरत जगहों से भरा पड़ा है कि अगर आप इन जगहों की खूबसूरती की तारीफ करेंगे तो आप तुलना नहीं कर पाएंगे कि कौन ज्यादा खूबसूरत है और कौन कम। ट्रिप प्लानिंग की बात करें तो कई लोग ऐसे होते हैं जो इतिहास और कला से भरपूर जगहों पर जाना चाहते हैं, कुछ को एडवेंचर पसंद होता है, लेकिन ज्यादातर लोग प्रकृति प्रेमी होते हैं जो बस छुट्टियां मनाना चाहते हैं और प्रकृति के बीच शांति से कुछ समय बिताना चाहते हैं। आइए जानते हैं कि आप इस ट्रेन से कैसे सफर कर सकते हैं।
जागृति यात्रा ट्रेन का सफर 8 हजार किलोमीटर की लंबी दूरी तय करता है और आपकी यात्रा 15 दिनों तक चलती है. इस ट्रेन की शुरुआत 2008 से हुई थी. इस ट्रेन को जागृति सेवा संस्थान संस्था चलाती है. इस ट्रेन के लिए 525 यात्रियों का चयन किया जाता है, जिसके लिए उन्हें आवेदन करना होता है.
इस ट्रेन के जरिए युवाओं को इंडस्ट्री से रूबरू कराना, उन्हें बेहतर समझ देना, उन्हें भारत के छोटे शहरों और गांवों से रूबरू कराना और बेहतर नेटवर्क मुहैया कराना मकसद है. यही वजह है कि इस ट्रेन में सफर करने के लिए आयु सीमा तय की गई है. इसके लिए 21 साल से ज्यादा उम्र के लोग आवेदन कर सकते हैं. इस यात्रा के दौरान युवाओं को एक्सपर्ट द्वारा उद्यमिता से जुड़ी बारीकियों से अवगत कराया जाता है.
अब आप सोच रहे होंगे कि ये ट्रेन कब चलेगी, तो आपको बता दें कि जागृति यात्रा ट्रेन साल में एक बार चलती है. 2025 के लिए आप 'jagritiyatra.com' पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं, जिसमें आपसे कुछ सवालों के जवाब मांगे जाते हैं. आप उनके नंबर के माध्यम से भी साइट से जुड़ सकते हैं। यात्रा का खर्च संगठन द्वारा दिया जाता है। यह ट्रेन नवंबर में चलती है।