पोर्ट ब्लेयर का यह टूर पैकेज हनीमून कपल्स को आएगा पसंद, मात्र 25 हजार के अंदर शुरू हो रहा है ट्रिप प्लान
अपने शानदार बीचों के लिए मशहूर पोर्ट ब्लेयर गर्मियों में बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन की लिस्ट में शुमार है। यह जगह इतनी खूबसूरत है कि यहां आकर आपको विदेश जैसा अहसास होगा। लेकिन जो लोग पहली बार अंडमान जाने का प्लान बना रहे हैं, उनके लिए कई तरह की प्लानिंग पहले से करनी पड़ती है। क्योंकि, यहां पहुंचना भारत की दूसरी जगहों जितना आसान नहीं है। यही वजह है कि कई बार लोग प्लानिंग के झंझट से बचने के लिए यहां का ट्रिप प्लान कैंसिल कर देते हैं। लोगों की इसी परेशानी को देखते हुए भारतीय रेलवे ने पोर्ट ब्लेयर के टूर पैकेज की सुविधा शुरू की है। अब लोगों को यहां घूमने के लिए अच्छे होटल या साधन का चुनाव करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि, आप यहां टूर पैकेज के साथ घूम सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको पोर्ट ब्लेयर टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
ह पैकेज 27 मई से शुरू होने जा रहा है यह पैकेज 30 जून तक लगातार चलेगा। पैकेज में आपको हैवलॉक और पोर्ट ब्लेयर घूमने का मौका मिलेगा। पैकेज की शुरुआत पोर्ट ब्लेयर से होती है। इसके लिए यात्रियों को सबसे पहले यहां पहुंचना होगा। अगर आप फ्लाइट से यहां पहुंचते हैं तो शहर में घुमाने की जिम्मेदारी भारतीय रेलवे की होगी। यात्रा के लिए आपको कैब की सुविधा मिलेगी। यह पैकेज 4 रात और 5 दिन का है, इतने दिन हनीमून के लिए।
इस पैकेज का इस्तेमाल सिर्फ कपल्स ही नहीं बल्कि फैमिली और सोलो ट्रैवलर्स भी कर सकते हैं।
अगर अकेले यात्रा कर रहे हैं तो पैकेज फीस 37,110 रुपये है।
अगर 2 लोग साथ में यात्रा करते हैं तो प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 21,856 रुपये है।
तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस 20,000 रुपये प्रति व्यक्ति है।
बच्चों के लिए पैकेज फीस 13,325 रुपये है।
भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुकिंग आसान है।
पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं
अंडमान हॉलिडे पैकेज का बजट और सुविधा5रें।

