ये हैं भारत के गंदे हिल स्टेशन...तपिश प्लान करने को तो नहीं, सोचिए कहीं मूड खराब न हो जाए
ट्रैवल न्यूज डेस्क!!! मई की गर्मी आते ही लोग जितना हो सके ठंडी जगहों पर भागने की कोशिश करते हैं, फिर हम और आप यह नहीं देखते कि जगह क्या है, कैसी है, साफ है या नहीं या कितनी भीड़ है। प्रसिद्ध स्थानों पर घूमने के लिए ही निकलें। अब इसे देखिए, दिल्ली के बेहद करीब के हिल स्टेशन जैसे शिमला, मनाली, नैनीताल, मसूरी कुछ ऐसी पहाड़ी जगहें हैं, जहां लोग सबसे ज्यादा जाते हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं, ये कुछ हिल स्टेशन अब भारत के सबसे गंदे हिल स्टेशन बन गए हैं। सुख-शांति की लिस्ट में भी उनकी गिनती नहीं है। इस लेख के माध्यम से आज हम आपको देश के कुछ ऐसे हिल स्टेशनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां गंदगी सबसे ज्यादा देखी जाती है।
शिमला भीड़ से गंदा है
शिमला दिल्ली के काफी करीब है इसलिए लोगों के लिए अपना वीकेंड बिताने के लिए इससे अच्छा कोई विकल्प नहीं हो सकता है। अब इस वजह से यहां भीड़ बढ़ रही है तो गंदगी भी उतनी ही नजर आ रही है. आपको बता दें कि यहां रोजाना हजारों की संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं। बेहतर होगा कि आप जब भी यहां जाएं तो साफ-सुथरी चीजों को वैसे ही छोड़ दें।
दार्जिलिंग भी ऐसा ही हो गया है
नॉर्थ ईस्ट में किसी भी हिल स्टेशन या पहाड़ी जगह का जिक्र हो तो सबसे पहले दिमाग में दार्जिलिंग का ही नाम आता है। लेकिन जब से यह जगह पर्यटकों की नजरों में आई है तब से यह भीड़भाड़ और गंदगी से भरी हुई नजर आती है। इतना ही नहीं अब यह जगह हनीमून कपल्स के बीच भी काफी मशहूर हो चुकी है। अगर आप यहां जाना चाहते हैं तो बेहतर होगा कि आप साफ-सफाई रखें और गंदगी न करें।
मध्य प्रदेश का पचगढ़ी
स्वच्छता रखने की सलाह हर जगह दी जाती है और हम जहां भी जाते हैं वहां हमें इसका विशेष ध्यान रखना चाहिए। अब इस लिस्ट में मध्य प्रदेश के पचमढ़ी हिल स्टेशन को ही ले लीजिए। वैसे तो इस राज्य में आपको कई पहाड़ी जगह देखने को मिल जाएगी लेकिन क्या हो अगर वहां भी उनकी हालत खराब हो जाए! यहां भी काफी भीड़ देखी जा सकती है.
]

