देश की ये 5 जगहें रोमांटिक डेट के लिए मशहूर, खुश हो जाएगा पार्टनर, लव लाइफ होगी हिट
पार्टनर के साथ घूमने के लिए देश में कई रोमांटिक जगहें हैं। लेकिन देश की कुछ सबसे खूबसूरत जगहें कपल्स के लिए शानदार डेट्स के लिए भी जानी जाती हैं। तो चलिए हम आपको बताते हैं कुछ ऐसी रोमांटिक जगहों के नाम जहां डेट प्लान करके आप अपनी ट्रिप को हमेशा के लिए खास बना सकते हैं।
राजधानी दिल्ली के आसपास डेट की योजना बनाने के लिए गोल्डन टस्क की ओर मुड़ना सबसे अच्छा है। गोल्डन टस्क उत्तराखंड के नैनीताल में स्थित जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से सिर्फ 5 मिनट की दूरी पर है। हिमालय की गोद में बसी इस खूबसूरत जगह पर एक दिन की डेट का खर्चा 11,000 रुपये तक हो सकता है।
दक्षिण भारत की खूबसूरत रोमांटिक जगहों में इवॉल्व बैक का भी नाम आता है। काबिनी नदी के किनारे स्थित यह आलीशान रिसॉर्ट अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए बेस्ट लोकेशन साबित हो सकता है। Evolve Back में कपल्स के लिए एक दिन का किराया 15 हजार तक हो सकता है।
कान्हा अर्थ लॉज मध्य प्रदेश में स्थित कान्हा नेशनल पार्क के पास स्थित है। कान्हा अर्थ लॉज को चुनना भीड़ से दूर डेट की योजना बनाने के लिए एकदम सही हो सकता है। इस रिजॉर्ट में एक दिन ठहरने का किराया करीब 24 हजार से शुरू होता है।
मध्य प्रदेश में बांधवगढ़ नेशनल पार्क के पास स्थित ट्रीहाउस हाईडवे, डेट प्लान करने के लिए एक बेहतरीन जगह है। साथ ही यह रिजॉर्ट कपल्स के लिए वैलेंटाइन डे सेलिब्रेशन के लिए भी मशहूर है। वहीं ट्रीहाउस हिडवे रिजॉर्ट में डेट प्लान के लिए 1 दिन का रेंट 27 हजार तक आ सकता है।
अउत्तराखंड में स्थित अहाना कॉर्बेट वाइल्डरनेस रिजॉर्ट भी कपल को डेट करने के लिए बेस्ट रोमांटिक डेस्टिनेशन हो सकता है। अहाना द कॉर्बेट वाइल्डरनेस टॉप लग्जरी रिजॉर्ट्स में शुमार किया जाता है। इसके साथ ही इस रिजॉर्ट में कपल्स के लिए किराया 43 हजार से शुरू होता है।

