Samachar Nama
×

अगर आप भी अपने परिवार के साथ बना रहे हैं कहीं घूमने का प्लान तो राजस्थान के इस किले की जरूर करें सैर, वीडियो देख 2 मिनट में पैक कर लेंगे बैग

आमेर का किला सबसे प्रसिद और विशाल किलो में से एक माना जाता है यह राजस्थाकं की राजधानी जयपुर से केवल 11 किलोमीटर की दुरी पर स्थित....
''''''''

जयपुर न्यूज डेस्क !! आमेर का किला सबसे प्रसिद और विशाल किलो में से एक माना जाता है यह राजस्थाकं की राजधानी जयपुर से केवल 11 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है यह किला अरावली पहाड़ी पर एक सुन्दर छोटी सी झील में समीप बना हुआ हैआमेर किला हिंदू और मुस्लिम सुन्दर वास्तुकला का मिश्रण है जिसके करण इस किले को विश्व विरासत की लिस्ट में भी शामिल किया जाता है आमेर किले को अम्बर किले के नाम से भी जाना जाता हैइस किले का निर्माण राजा मानसिंह द्वारा लाल बलुआ पत्थर और सफेद संगमरमर पथरो का उपयोग करके करवाया गया था आमेर किले में कई नायाब विशाल कमरे, सुन्दर परिसर, अनूठी वास्तुशिल्प के मंदिर और सुन्दर महल बने हुआ है

आमेर का निर्माण मीनास नामक जनजाति द्वारा सबसे पहले किया गया था जो की सबसे पहले सूर्यवंशी कछवाहों की राजधानी थी ऐसा मानाजाता है की इस आमेर किले का निर्माण राजा मानसिंह द्वारा 16 वी शताब्दी में करवाया गया था इसके बात राजा मानसिंह के उत्तराधिकारियों और शासकों ने अरीब 150 सालो तक इस किले का नवनीकरण किया है

इसके बाद सवाई जय सिंह द्धितीय शासन ने जयपुर को 1727 इस्वी में अपनी राजधानी बना ली उस समय जयपुर की स्धोना हुयी हु थी इस किले को कदीमी ओए अम्बर के नाम से भी जाना जाता है ऐसा माना जाता है की शिव भगवन अंबिकेश्वर के नाम पर इस किले का नाम अम्बर किला पड़ा और कुछ लोगो का यह भी कहना है की माँ दुर्गा के अंबा के नाम पर इस किले को अम्बर नाम दिया गया

आमेर का किला विशाल दीवारों से घिरा हुआ है आमेर किले की वास्तुशिल्प कला काफी अदबुद है क्यों की इस किले को अंदर से देखने पे यह राजपुताना  शैली जेसा दिखाई पड़ता है और बहार से देखने पर यह मुगल वास्तुशैली जेसा दिखाई पड़ता है यह दोनों का मिला- जुला नायाब नमूना माना जाता है

आमेर किले में पूर्व और दक्षिण दिशा में 2 विशाल और भव्य द्वार बने हुआ है पूर्व दिशा में स्थित द्वार को सुर्यपोल या सूर्य द्वार के नाम से जाना जाता है पूर्व दिशा से उगने वाले सूर्य के करण इस द्वार का नाम सूर्य द्वार रखा गया यह मुख्य द्वार है सभी पर्यटक किले में इसी द्वार से प्रवेश करते है

दक्षिण दिशा में स्थित द्वार को चन्द्रपोल या चन्द्र द्वार के नाम से जाना जाता है इसके सामने ही एक सुन्दर परिसर बना हुआ है जिसे जलेबी चोक कहा जाता है इस परिसर का उपयोग सेना द्वारा युद्ध के समय हुए युद्ध को वापस से दिखने के लिए किया जाता था जिसे महिलाऐं केवल खिडकियों से ही देख सकती थी

इस परिसर जलेबी चोक में से 2 सीडियां  निकल रही है दोनों  तरफ की  सीडियां अलग अलग रास्ते पर लेके जाती है एक तरफ की सीडियां शिला माताजी के मंदिर की तरफ जाती है जो को राजपूतो की कुल देवी है तथा दुसरे तरफ की सीडियां सिंहपोल द्वार की तरफ जाती है बहुत अद्भुद और बेहद आर्कषक संरचना जिसे दीवान-ए-आम के नाम से जाना जाता है यह संरचना  सिंहपोल द्वार के समीप ही बनी हुयी है  

आमेर किले के दक्षिण दिशा में गणेश द्वार भी बना हुआ है इस द्वार के सबसे उपरी भाग में एक गणेश जी की मूर्ति शोभायमान हो रही है इस करण ही इस द्वार का नाम गणेश द्वार रखा गया इस द्वार पर सुन्दर नकाशी और महीन कारीगिरी की गयी है जिस कारण यह किले का सबसे सुन्दर द्वार माना जाता है

राजा मान सिंह द्वारा निर्मित विशाल आमेर का किला जो की बेहत सुंदर और प्रसिद माना जाता है इतना ही नही इस किले में कई रहस्य है जिन की पुष्टि अभी तक नही की जा सकी है इतिहासकारों और स्थानीय लोगो का कहना है की इस किले में राजा मान सिंह का खजाना छिपा हुआ है जिसे आज तक कोई नही ढूंढ पाया है

 इस किले के बारे में यह भी कहना है की इस किले के निर्माण में पुरे 100 साल का समय लगा है और इस किले के नीचे एक सुरंग बनी हुयी है जो जयगढ़ किले तक जाती है यह सुरंग राजा मानसिंह ने युद्ध के समय अपने परिवार को सेफ जयगढ़ किले तक पहुंचाने के लिए बनाई थी एसे ही कई अनसुलझे रहस्य हैं जिनकी पुष्टि आज तक वैज्ञानिक भी नहीं कर पाए हैं

Share this story

Tags