अगर आप भी जा रह हैं लेह-लद्दाख की ट्रिप पर, तो भूलकर भी इन भूतिया जगहों पर घूमने न पहुंचें

ट्रेवल न्यूज़ डेस्क !!! अगर भारत के सबसे खूबसूरत केंद्र शासित प्रदेश का नाम लिया जाए तो लेह-लद्दाख का नाम टॉप लिस्ट में जरूर शामिल होता है। इस केंद्र शासित प्रदेश की खूबसूरती इतनी लोकप्रिय है कि देशी-विदेशी पर्यटक यहां घूमने आते रहते हैं।काराकोरम रेंज में सियाचिन ग्लेशियर से लेकर दक्षिण में महान हिमालय में लेह और लद्दाख तक, बहुत सारी अद्भुत और आकर्षक जगहें हैं जिन्हें देखने का सपना लगभग हर कोई देखता है।आप लेह और लद्दाख में स्थित पैंगोंग झील, मैग्नेटिक हिल, फुगताल मठ और लेह पैलेस जैसी मशहूर जगहों के बारे में जानते होंगे, लेकिन क्या आप यहां स्थित भुतहा जगहों के बारे में जानते हैं।
जब लेह-लद्दाख की सबसे डरावनी जगहों की बात आती है तो कई लोग बारालाचा दर्रे का नाम सबसे पहले लेते हैं। इस दर्रे के बारे में कहा जाता है कि जितनी इसकी खूबसूरती लोकप्रिय है उतनी ही इसकी डरावनी कहानियां भी आसपास के इलाकों में काफी लोकप्रिय हैं।
बारालाचा दर्रे के बारे में कहा जाता है कि यहां सूरज ढलते ही एक आदमी चाकू लेकर घूमता है और किसी के गुजरते ही गायब हो जाता है। कई लोगों का यह भी मानना है कि इस दर्रे से चीख-पुकार सुनाई देती है। कुछ लोगों का ये भी कहना है कि ये आवाजें दर्रे में सैनिकों की मौत की हैं. कहा जाता है कि यहां मौजूद भारतीय सैनिकों ने भी इस अजीब घटना को महसूस किया है।