IPL में कौन सा है वो बल्लेबाज जिसने शून्य पर आउट हुए बगैर ठोके 825 रन
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल के 13 वें सीजन की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं और टूर्नामेंट का आयोजन 19सितंबर से होना है। लीग के शुरु होने से पहले हम यहां ऐसे आंकड़े और रिकॉर्ड बात करने जा रहे हैं जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं।क्या आप लीग के उस बल्लेबाज के बारे में जानते हैं जो शून्य पर आउट हुए बिना एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा कर चुका है।
आईपीएल में किसी भी टीम के खिलाफ शून्य पर आउट बगैर सबसे ज्यादा 825 रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। विराट ने यह कारनामा दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ किया था। लीग के सफल बल्लेबाजों में आरसीबी कप्तान विराट कोहली की गिनती होती है जो अब तक 177 मुकाबलों के तहत 5442 रन ठोके चुके हैं। उन्होंने इस दौरान 5 शतक और 36 अर्धशतक लगाए हैं।
IPL 2020: पत्नी रितिका और बेटी समायरा के साथ UAE रवाना हुए रोहित शर्मा
वहीं इस क्रम में दूसरे नंबर पर सीएसके के मध्यक्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना हैं। रैना ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 0 पर आउट हुए बैगर 818 रन बनाए हैं । इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी का नाम आता है जिन्होंने आरसीबी के खिलाफ 794 रन बनाए हैं।
CPL 2020: सुनील नरेन ने फिर किया धमाकेदार प्रदर्शन, नाइट राइडर्स को मिली लगातार दूसरी जीत
बता दें कि बाकी सीजनों की तरह ही आईपीएल 2020 के भी सफल रहने की उम्मीद की जा रही है और कई खिलाड़ियों को जलवा देखने मिल सकता है। भारत में कोरोना वायरस के मामले ज्यादा होने की वजह से इस बार यूएई की धरती पर ही आईपीएल का आयोजन किया जा रहा है।महामारी की वजह से कई सारे नियमों के दायरें में ही टूर्नामेंट का आयोजन होगा।