Virat Kohli ने बताया, क्यों IPL 2020 में RCB बनेगी चैंपियन
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2020 टूर्नामेंट 19 सितंबर से शुरु होने वाला है और उससे पहले विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी की टीम जमकर अभ्यास कर रही है । यूएई में होने जा रही है लीग को लेकर विराट कोहली को भरोसा है कि उनकी टीम इसबार चैंपियन बनेगी।
CPL 2020: सेमीफाइनल के लिए ये 4 टीमें हुईं तय , जानिए कब खेला जाएगा फाइनल
बता दें कि विराट कोहली के हाथों में टीम की कमान लंबे वक्त से ही है लेकिन यह दुर्भाग्य है कि लीग में अब तक वह एक बार भी खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है। पर 13 वें सीजन में अपनी टीम की खिताब जीतने की उम्मीद विराट कोहली कर रहे हैं। विराट कोहली ने इस बार की टीम सीजन 2016 की तरह नजर आ रही है ।
IPL 2020 में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन, Akash Chopra ने की भविष्यवाणी
बता दें कि विराट कोहली की टीम ने आईपीेल2016 में फाइनल तक का सफर तय किया था जहां उसे हैदराबाद से हार का सामना करना पड़ा था विराट ने अब सीजन 13 के शुरु होने से पहले कहा , 2016 आईपीएल का हिस्सा होना सुखद था।
उसके बाद यह सबसे संतुलित टीम है।विराट ने बताया है कि वह और डीविलियर्स यह महसूस कर रहे हैं कि इस सीजन में सफलता मिल सकती है।विराट ने कहा, मैंने सीजन से पहले इस तरह की शांति कभी महसूस नहीं की । एबी भी यही महसूस कर रहा है और काफी आराम के साथ पूरी तरह फिट होकर आया है । मुझे लगता है कि जहां तक आईपीएल के माहौल का सवाल है तो मैं बेहतर और अधिक संतुलित महसूस कर रहा हूं । आईपीएल अब इस बार देखने वाली बात रहती है कि उनकी टीम कैसा प्रदर्शन करती है।
Spot fixing:मैच फिक्सिंग करने को लेकर इस कोच पर लगा पांच साल का बैन