Venkatesh Narappa: साउथ सुपरस्टर वेंकटेश की फिल्म नरप्पा पर कोरोना का असर, मेकर्स ने किया बड़ा ऐलान
इस कोरोना महामारी की वजह से बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की कई सारी फिल्मों की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। बता दें कि कोरोना कॉल की वजह से देशभर के सिनेमाघरों को एक बार फिर से बंद कर दिया गया। जिसकी वजह से फिल्म मेकर्स और सिनेमाघरों के मालिक भी परेशान हैं। जहां सिनेमाघर नहीं खुल रहे हैं ऐसे में फिल्मों की रिलीज भी लगातार टलती जा रही है। बता दें कि हाल ही में साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड फिल्मों की रिलीज डेट को मेकर्स ने टाल दिया है। अब साउथ के मशहूर अभिनेता वेंकटेश की जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म नरप्पा को भी मेकर्स ने टाल दिया है। बता दें कि नरप्पा फिल्म इसी साल 14 मई को देशभर के सिनेमा हॉल में रिलीज होने वाली थी लेनिक अब इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ाने का फैसला मेकर्स ने कर लिया है। सोशल मीडिया अकाउंट पर मेकर्स ने एक पोस्ट शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि, नरप्पा एक ऐसी फिल्म है, जिसे हमने कड़ी मेहनत से बनाया है। फिल्म को अब तक जैसा प्यार मिला है, उससे भी हम काफी खुश हैं। इन दिनों पूरे विश्व को एक संकट ने घेर रखा है और हम भी इससे अछूते नहीं हैं। अभिनेता ने कहा कि, देश की स्थिति को ध्यान में रखते हुए और अपने दर्शकों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए हम नरप्पा की रिलीज डेट आगे बढ़ा रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वो फिल्म को उस वक्त रिलीज करेंगे जब देश के हालात ठीक हो जाएंगे। वेंकटेश ने लोगों से अपील की है कि सेफ रहिए अपना ध्यान रखिए और मजबूत रहिए। नरप्पा तेलुगु भाषा में बनी सुपरहिट फिल्म असुरन की हिन्दी रीमेक है, जिसमें धनुष दिखाई दिए थे।
Hina Khan: पिता के निधन के बाद दुख से उबरने की कोशिश कर रही हिना खान, अगले प्रोजेक्ट का किया ऐलान
Ramyug Trailer: पौराणिक कथा रामायण पर बन रही वेब सीरीज, रिलीज हुआ रामयुग का ट्रेलर
Venkatesh Narappa: साउथ सुपरस्टर वेंकटेश की फिल्म नरप्पा पर कोरोना का असर, मेकर्स ने किया बड़ा ऐलान