Coronavirus की चपेट में आया दुनिया का सबसे तेज धावक
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्ककय़। कोविड-19 का प्रकोप अब तक पूरी दुनिया पर जारी है और कई लोगों इसकी चपेट में रोजाना आ रहे हैं। ख़बर है कि दुनिया के सबसे तेज धावक उसेन बोल्ट भी कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं।जमैका के स्वास्थय मंत्रायल ने बीती रात को इस बात की पुष्टि कर दी है कि 100m और 200m दौड़ में विश्व रिकॉर्ड बनाने वाला धावक कोरोना वायरस की चपेट में आ गया है।
IPL के इतिहास में डेथ ओवर्स के तहत सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले ये 5 बल्लेबाज
ख़बरों की माने तो बीते सप्ताह ही उसेन बोल्ट ने अपना 34 वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था और इस दौरान उन्होंने सामाजिक दूरी का ख्याल नहीं रखा और बिना मास्क लगाए अपने बर्थेड पर पार्टी आयोजित की।उसेन बोल्ट ने ही सोमवार को दोपहर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उन्हेंने कहा कि वह अपने कोरोना टेस्ट की जांच का इंतेजार कर रहे हैं।
ENG vs PAK 3rd Test: पाकिस्तान के खिलाफ 10 साल बाद सीरीज जीतने के लिए इंग्लैंड को करना होगा ये काम
उन्होंने साथ ही कहा कि सुरक्षा के लिहाज से मैंने खुद को क्वांरटीन कर लिया है और आराम से हूं। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा , सुरक्षित रहो मेरे लोगो। पर अब यह बात साफ हो गई है कि उसेन बोल्ट भी कोरोना वायरस से पॉजिटिव हैं। बता दें कि उसने बोल्ट दुनिया के सबसे तेज धावक में से एक रहे हैं ।
IPL 2020 : किंग्स इलेवन पंजाब टीम का पूर्वावलोकन और स्क्वायड
उन्होंने ओलंपिक गेम्स में आठ बार गोल्ड मेडल और 100 और 200 मीटर में विश्व रिकॉर्ड बना कर अपना दबदबा कायम किया था । उसेन बोल्ट ने 2017 में ऐथलेटिक्स से संन्यास ले लिया था।उससे पहले उसेन बोल्ट 2016 में लगातार तीन बार इन गेम्स में 100 या 20 मीटर का खिताब जीतने वाले एकमात्र पुरुष धावक बने थे।
Stay Safe my ppl pic.twitter.com/ebwJFF5Ka9
— Usain St. Leo Bolt (@usainbolt) August 24, 2020