इस दिग्गज ने बताया, कोहली तेजी से सीख रहे हैं धोनी की कप्तानी की ये खूबी
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के लिए सफल कप्तानी कर चुके हैं और आज उन्हीं की राह पर विराट कोहली हैं। विराट की नेतृत्व में भी टीम इंडिया ने ऊंचाईयों को छुआ है, अक्सर विराट और धोनी की कप्तानी को लेकर तुलना होती रहती है। इस संदर्भ में टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता गगन खोड़ा का मानना है कि विराट कोहली की तरह एमएस धोनी भी आक्रामक कप्तान थे ।
मैनचेस्टर टेस्ट में पाकिस्तान की हार के बाद भड़के शोएब अख्तर, दिया बड़ा बयान
धोनी कप्तानी की एक खूबी विराट तेजी से सीख रहे हैं। दिग्गज ने कहा, लोग कहते हैं कि विराट कोहली बेहद आक्रामक हैं लेकिन धोनी नहीं। कोई भी आक्रामक जुबनी तौर पर नहीं होता है । एमएस धोनी आक्रामक और सुरक्षित थे। उन्होंने साथ ही कहा, आपको बतौर कप्तान सुरक्षित होना चाहिए।
IPL 2020: यूएई में मुंबई इंडियंस के लिए खिताब जीतने होगा मुश्किल, सामने आई बड़ी वजह
विराट कोहली आक्रामक हैं और सुरक्षित कैसे बने ये सीख रहे हैं।वो बेहद तेजी से सीख रहे हैं दोनों के बीच अंतर है कि धोनी जुबानी तौर पर अपनी आक्रामकता जाहिर नहीं करते थे लेकिन विराट जितने ही आक्रामक थे।गगन खोड़ा ने आगे कहा, आप हर वक्त आक्रामण नहीं कर सकते और पूरे समय आक्रामक भी नहीं हो सकते । आपका आक्रामक होने के साथ-साथ सुरक्षित होना चाहिए और धोनी में ये दोनों खूबिया हैं ।
बर्थडे स्पेशल : दुनिया के सबसे कामयाब टेनिस खिलाड़ी, रोजर फेडरर के नाम हैं 20 ग्रैंड स्लैम
विराट अब भी इस मुकाम तक पहुंच रहे हैं।बता दें कि कोरोना वायरस के चलते क्रिकेट पर लगे लंबे ब्रेक के बाद से अब तक भारतीय क्रिकेटर्स की मैदान पर वापसी नहीं हो पाई है । हालांकि अब 19 सितंबर से आईपीएल होने जा रहा है, विराट कोहली और धोनी सहित तमाम भारतीय खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे।