IPL में भारतीय कोचों को मौका ना मिलना दुर्भाग्यपूर्ण मानता है ये दिग्गज
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल में भारतीय कोचों को मौका ना मिलने की बात को दुर्भाग्यपूर्ण मानते हैं अनिल कुंबले। बता दें कि लीग के 13 वें सीजन का आयोजन होने जा रहा है । टूर्नामेंट में सिर्फ अनिल कुंबले ही भारतीय कोच के रूप में नजर आएंगे, जो किंग्स इलेवन पंजाब से जुड़े हुए हैं ।
Faf du Plessis ने किया खुलासा, क्यों AB de Villiers को संन्यास से वापसी के लिए नहीं कहा
टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले अनिल कुंबले ने लीग में भारतीय कोचों को कम मौका मिलने वाली बात पर गौर किया है। कुंबले ने बीते दिन कहा, मैं आईपीएल में अधिक भारतीय कोचों को देखना चाहूंगा मैं कई भारतीयों को मुख्य कोच के रूप में आईपीएल में देखना चाहता हूं। मुख्य कोच के रूप में सिर्फ एक भारतीय का होना एक विंडबना है।
IPL 2020 की तैयारियों का जायजा लेने UAE रवाना हुए BCCI के बॉस Sourav Ganguly
मुझे लगता है कि किसी भारतीय कोच की संख्या अधिक होगी। बता दें कि आईपीएल में अनिल कुंबले किंग्स इलेनव पंजाब के अलावा रिकी पोंटिंग दिल्ली कैपिटल्स के हैं, ब्रैंडन मैकुल्लम कोलकाता नाइटराइडर्स के, स्टीफन फ्लेमिंग चेन्नई सुपर किंग्स के, महेला जयवर्धने मुंबई इंडियंस के, ट्रेवर बेलिस सनराइजर्स हैदराबाद के, साइमन कैटिच रॉयल चैलेंचर बेंगलुरु के और एंड्रयू मैकडोनाल्ड राजस्थान रॉयल्स) के मुख्य कोच भारतीय हैं। कुंबले को अंतर्राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों को कोचिंग देने का अनुभव है।
IPL के 5 ऐसे महान कप्तान जिन्होंने खराब प्रदर्शन के बाद खुद को प्लेइंग XI से कर दिया था बाहर
माना जा रहा है कि वह किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ियों का मार्गदर्शन भी अच्छे से करते हुए नजर आएंगे। बता दें कि आईपीएल के अब तक 12 सीजन सफल रहे हैं और सीजन 13 की तैयारी चल रही हैं । टूर्नामेंट का आगाज 19 सितंबर से होगा, वहीं 10 नवंबर को खेला जाएगा।लीग में 8टीमें एक बार भाग लेने जा रही हैं।