इसलिए ‘मिस्टर आईपीएल’ कहलाते हैं सुरेश रैना, लीग में दर्ज हैं ये 5 महारिकॉर्ड
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। सुरेश रैना की गिनती आईपीएल के सफल खिलाड़ियों में होती है और अब तक उनका शानदार प्रदर्शन रहा है।सुरेश रैना ने लीग में कई रिकॉर्ड बनाए हैं, हम यहां उनके द्वारा बनाए गए 5 रिकॉर्ड का जिक्र कर रहे हैं।टूर्नामेंट का आगाज 19 सितंबर से होगा।
ये हैं 5 ऐसे भारतीय क्रिकेटर, जिन्होंने तलाकशुदा महिलाओं से रचाई शादी
पहला रिकॉर्ड- साल 2008 में आईपीएल के शुरु होने से लेकर अब तक लीग का हिस्सा सुरेश रैना हैं। रैना ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 193 मुकाबले खेले हैं ।दूसरा रिकॉर्ड- सुरेश रैना कितने कमाल के फील्डर हैं इस बात के सबूत आईपीएल में भी मिलते हैं।आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक कैच लेने का रिकॉर्ड उनके नाम ही दर्ज है । सुरेश रैना ने टूर्नामेंट में 102 तो कैच लपके हैं।
कैरेबियन प्रीमियर 2020 की प्वाइंट्स टेबल , जानिए कौन सी टीम है टॉप पर
तीसरा रिकॉर्ड – सुरेश रैना आईपीएल के इतिहास में 500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं ।वह टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे हैं, हालांकि अब विराट कोहली 34 रन के साथ उनसे आगे हैं।चौथा रिकॉर्ड – सुरेश रैना आईपीएल में सीएसके लिए सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं ।अब तक उन्होंने चेन्नई के लिए 32 अर्धशतक लगाए हैं।
जानिए किसने कहा चेन्नई सुपर किंग्स के पास हैं 11 कप्ताान
पांचवा रिकॉर्ड- सुरेश रैना ने एक टीम के लिए सबसे ज्यादा मुकाबले खेले हैं औरयह कारनामा उन्होने सीएसके के साथ ही किया है। सुरेश रैना ने सीएसके के लिए अभी तक कुल 164 मुकाबले हैं और इस दौरान उन्होंने लगातार 158 मुकाबले खेले थे।सीएसके ने टीम लीग के इतिहास में कुल 165 मुकाबले हैं। इस हिसाब से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि रैना ने बस एक ही मुकाबला मिस किया है।बता दें कि आईपीएल का 13 वां सीजन यूएई में होने जा रहा है, जहां सुरेश रैना की ओर से भी जलवा दिखने को मिलेगा। टूर्नामेंट का आगाज 19 सितंबर से होगा।