IPL 2020 के बाद टीम इंडिया इन टीमों के खिलाफ खेलेगी सीरीज, जानें कार्यक्रम
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारतीय क्रिकेटर्स अब आईपीएल 2020 में व्यस्त होने जा रहा है, टूर्नामेंट का आयोजन 19 सिंतबर से 10 नवंबर के बीच यूएई की धरती पर होने जा रहा है। सबसे बड़ा सवाल है कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों का आईपीएल के बाद किससे सामना होगा, एक तरह से टीम इंडिया किसके खिलाफ सीरीज खेलेगी।
IPL 2020 : राजस्थान रॉयल्स टीम का पूर्वावलोकन और स्क्वायड
आपको बताना चाहेंगे कि विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया आईपीएल खत्म होने के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया का दौरा 3 दिसंबर से शुरू होगा और दोनों टीमों के बीच पहले चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज होगी।वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज जनवरी 2021 में खेली जाएगी।
ENG vs PAK, 3rd Test: नसीम शाह की घातक गेंद से जो रूट के उड़े होश, देखें वीडियो
वनडे सीरीज के मुकाबले 12,15 और 17 जनवरी होंगे। यही नहीं टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी 20 मैचों की सीरीज भी खेली जा सकती है। यही नहीं साल 2021 के फरवरी में इंग्लैंड का भारत दौरा होगा, जहां वह सीमित प्रारूप की सीरीज खेल सकती है। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के कार्यक्रम का फिलहाल ऐलान नहीं किया गया है। एक तरह से आईपीएल के तुरंत बाद टीम इंडिया का सामना दो मजबूत टीमों से होने वाला है ।
IPL में पाकिस्तान के ये पांच खिलाड़ी दिखा चुके हैं अपना जलवा
गौर करने वाली बात है कि कोरोना वायरस से पहले भारतीय टीम ने आखिरी बार अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला न्यूजीलैंड दौरे पर खेला था । न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया ने जहां टी 20 सीरीज में जीत दर्ज की थी, वहीं वनडे और टेस्ट सीरीज में हार मिली थी । ऐसे में भारतीय टीम को फिर से वापसी करने के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे जीत दर्ज करनी होगी । आईपीएल के तुरंत बाद ही कप्तान विराट कोहली और उनकी टीम की चुनौतियों शुरू हो जाएँगी।