Sushant Singh Rajput Case: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए होगी सुशांत मामले में रिमांड याचिकाओं पर सुनवाई
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच कई दिनों से लगातार चल रही है। इस मामले में अब तक करीब चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है जिनका नाम ड्रग एंगल को लेकर सामने आया है। अब सुशांत सिंह राजपूत मामले में एक नया ट्वीस्ट आने वाला है। जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मामले से जुड़ी सभी रिमांड याचिकाओं पर सुनवाई अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए होगी। देश में इस वक्त कोरोना वायरस का कहर काफी तेजी से लगातार फैलता जा रहा है। कोरोना वायरस के खतरे और मीडिया के जमावड़े को देखते हुए मुंबई की एसप्लांडे कोर्ट ये आदेश दिया है। इस आदेश को अमलीजामा पहनाने के लिए कोर्ट ने कुछ निर्देश भी दिए है। बीते दिन यानी 6 सितंबर को इन-चार्ज चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट तेजाली टी दांडे की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि, तुरंत प्रभाव से सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले से संबंधित सभी आरोपियों की रिमांड याचिका वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होगी। खबरों के अनुसार रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानेशिंदे ने इस आदेश का स्वागत किया और मीडिया के व्यवहार को आपत्तिजनक भी किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें बीते दिनों एनसीबी की टीम ने रिया चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा के घर पर छापा मारा था। जिसमे कुछ चीजें जो सामने आई है उसके एनसीबी ने जब्त कर लिया है और इस वक्त अपने स्तर पर जांच कर रही है। इस जांच के बाद रिया चक्रवर्ती, शौविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा और दिपेश सावंत ने कई चीजे एजेंसी के सामने कबूल की है। जिसकी वजह से रिया को छोड़कर सभी को एनसीबी ने अपनी हिरासत में लिया है जहां पर उनको 9 सितंबर तक रिमांड पर रखा गया है।
Sanjay Dutt: कैंसर ट्रीटमेंट के बीच संजय दत्त ने शुरू की फिल्म ‘शमशेरा’ की शूटिंग