SSR death case: एक के बाद एक खुल रहीं साजिश की परते, क्या धोखे से सुशांत को दिया जाता था ड्रग्स
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले को लेकर पिछले कई दिनों से पूछताछ चल रही है। जिसमे कई बाते समने आ रही है। अब इसी बीच जब ड्रग एंगल सामने आया तो नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अपनी जांच तेज की और शौविक चक्रवर्ती और सुशांत के पूर्व कर्मी सैमुअल मिरांडा को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने लंबी पूछताछ की। जिसमे शौविक और सैमुअल ने कई बाते स्वीकार की। जिसके बाद एनसीबी ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। अब दोनों की मेडिकल जांच के मुंबई के अस्पताल में ले जाया गया है। ये जांच आज यानी शनिवार 5 सितंबर को ही होगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह ने पटना के राजीव नगर में रिया चक्रवर्ती सहित कई लोगों खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। जिसमे शौविक चक्रवर्ती और पूर्व कर्मी सैमुअल मिरांडा सहित रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, मां और श्रुति मोदी का नाम भी शामिल है। एफआईआर में दर्ज नाम से ये जाहिर होता है कि सुशांत के परिवार को इन लोगों पर पहले से ही शक था। अब यहां पर एक सवाल ये भी उठता है कि क्या सुशांत के पैसे का इस्तेमाल रिया और उनके भाई महंंगे ड्रग में इस्तेमाल करते थे। एनसीबी की पूछताछ में रिया के भाई शौविक ने स्वीकार किया है वो अपने और अपनी बहन के लिए ड्रग खरीदते थे। कई खबरों में ऐसा कहा जा रहा है कि सुशांत के खाने से लेकर चाय तक में धोखे से ड्रग्स मिला लिया जाता था ताकि सुशांत का दिमाग काम न कर सके। अभिनेता के पूर्व मैनेजर ने बताया था कि सुशांत अक्सर अपने कमरे में सोया करते थे और रिया पार्टी करती थी। जबकि सुशांत के परिवार और रिश्तेदारों का कहना है कि सुशांत को ड्रग लेने की आदत नहीं थी। रिया सिर्फ उनको बदनाम करने की कोशिश कर रही है। सुशांत मामले में ड्रग एंगल तब सामने आया जब रिया और उनके भाई शौविक की चैट सामने आई जिसमे ड्रग को लेकर बात की जा रही है। नारकोटिक्स की टीम ने शुक्रवार को रिया के घर छापेमारी कर शौविक को पकड़ा उससे यह बात स्पष्ट हो गयी है कि अहम सबूत हाथ लगे हैं। शौविक और सैमुअल के बाद जल्द ही रिया के भी गिरफ्तार होने के आसार नजर आ रहे है।
Teachers Day 2020: जब इन आनस्क्रीन टीचर्स को अपने स्टूडेंट के लिए करना पड़ा मुश्किलों का सामना
Teachers Day 2020: ये है बॉलीवुड के सबसे प्रेरणा देने वाले आनस्क्रीन टीचर्स
Baby Touch Me Now Song: सुधीर बाबू और निवेथा थॉमस की फिल्म वी का नया गाना रिलीज
Teachers Day 2020: टीचर्स डे पर जरूर देखें बॉलीवुड की ये मशहूर फिल्में