Chandro Tomar Passes Away: शूटर दादी चंद्रो तोमर नहीं रहीं, भूमि पेडनेकर और रणदीप हुड्डा ने जताया दुख
इस कोरोना काल में चारों तरफ से लगातार नकारात्मक खबरें आ रही हैं। जिसने देश की जनता को हैरान और परेशान कर दिया है। ना सिर्फ आम जनता बल्कि फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कलाकारों का निधन हाल ही में दिनों में है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज कुछ समय पहले आज तक के मशहूर वरिष्ठ पत्रकार और एंकर रोहित सरदाना का कोरोना की वजह से निधन हो गया। इस खबर को सुनकर देश की जनता सदमे में आ चुकी है और किसी को इस बात का यकीन नहीं हो रहा है कि रोहित सरदाना अब हमारे बीच नहीं रहे हैं।
Devastated by the news of Chandro Dadi’s demise. Feels like a part of me is gone. She made her own rules & paved the path for many girl to find their dream. Her legacy will live on in them. Condolences to the family. Am lucky I got to know and be her #ChandroTomar #ShooterDadi
— bhumi pednekar (@bhumipednekar) April 30, 2021
इस खबर से देश की जनता उबर भी नहीं पाई थी कि कुछ ही मिनट बाद अब खबर सामने आ रही है कि शूटर दादी चंद्रो तोमर भी अब इस दुनिया में नहीं रही है। गौरतलब है कि पिछले दिनों शूटर दादी चंद्रो तोमर को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया था। उनका इलाज चल रहा था। लेकिन आज महज कुछ समय पहले ही खबर सामने आई की अब शूटर दादी चंद्रो तोमर हमारे बीच नहीं रही है।
For the inspiration you will always be…
You will live on forever in all the girls you gave hope to live. My cutest rockstar May the and peace be with you pic.twitter.com/4823i5jyeP— taapsee pannu (@taapsee) April 30, 2021
इस बात की जानकारी बॉलीवुड की अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए दिया है। जिसमें उन्होंने चंद्रो तोमर के निधन पर दुख व्यक्त किया है और उनके साथ अपनी कई सारी तस्वीरें भी शेयर की है।अभिनेत्री भूमि पेडणेकर ने फिल्म सांड की आंख में शूटर दादी चंद्रो तोमर का किरदार निभाया था। फिल्म सांड की आंख में भूमि पेडणेकर चंद्रो तोमर का किरदार सिल्वर स्क्रीन पर जिस तरह से निभाया था उसकी कई लोगों ने जमकर तारीफ की थी। भूमि पेडनेकर के अलावा फिल्म में तापसी पन्नू भी थी जिसमे उन्होंने प्रकाशी तोमर का रोल निभाया था। फिल्म सांड की आंख को भी अच्छी खासी प्रतिक्रिया मिली थी। सांड की आंख फिल्म की कहानी हरियाणा की शूटर दादी चंद्रो तोमर और प्रकाशि तोमर की जिंदगी पर आधारित थी। इसके अलावा अभिनेता रणदीप हुड्डा ने भी चंद्रो तोमर दादी के निधन पर दुख जताया है और सोशल मीडिया पर लिखा कि म्हारी दादी अब नहीं रही।
Rishi Kapoor को याद कर भावुक हुई Neetu Kapoor और बेटी रीधिमा, कहा कभी भुला नहीं पाएंगे
Vakeel Saab: पवन कल्याण की फिल्म वकील साब की फिल्म को लेकर आई ये बड़ी खबर