R Madhavan: कोरोना कॉल में मजबूरों को ठगने वालों से आर माधवन ने किया सचेत, कहा सतर्क रहें
कोरोना कॉल में देश के हालात काफी ज्यादा बिगड़ गए हैं। देश की स्वास्थ्य व्यवस्था भी अब लड़खड़ाती नजर आ रही है। देश की जनता के बीच हाहाकार मचा हुआ है लोग अपनों की जान बचाने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं और इन दिनों देश में दवाओं, ऑक्सीजन और बेड की किल्लत की खबरें आने से चारों तरफ से आ रही है। इसी बीच कई बॉलीवुड और साउथ फिल्मों के कलाकार एक दूसरे की मदद करने के लिए आ रहे हैं। अब अभिनेता आर माधवन ने अपने फैंस को उन लोगों से बचाने की चेतावनी दी है जो कि कोरोना वायरस की दवाइयों में काला बाजारी का शिकार हो गए है। बीते दिन यानी शुक्रवार को आर माधवन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कोरोना काल में ऐसे भी जालसाज है जो अपनी पकड़ बनाने की कोशिश में लगे हुए है। कई जालसाज गलत तरीके से पैसा कमाने के लिए या तो नकली दवाइयां बेच रहे या फिर दवा के नाम पर लोगों से ठगी कर रहे है। अब इसी बीच अभिनेता आर माधवन ने ऐसे ही लोगों पर अपना गुस्सा निकाला है और लोगों से अपील की है कि वो ऐसे लोगों को सबक सिखाएं। आर माधवन ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि, मुझे भी ये प्राप्त हुआ। कृपया ध्यान रखें हमारे बीच ऐसे राक्षस भी है। आर माधवन ने लिखा कि, फ्रॉड अलर्ट। लोग सचेत रहें। मिस्टर अजय अग्रवाल 3000 रूपए में रेमडेसिविर बेच रहे हैं। ये आपसे आइएमपीएस के जरिए पैसे एडवांस मांगेंगे। ताकि वो पैन इंडिया के तहत आप तक डिलीवर हो जाए और फिर बाद में वो फोन नहीं उठाएंगे। ऐसे जालसाजी से सावधान रहें। ये आदमी फ्रॉड है। बता दें कि पिछले महीने पहले अभिनेता आर माधवन कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए थे। इस बात की जानकारी अभिनेता ने एक पोस्ट शेयर करते हुए दी थी। हालांकि अब आर माधवन ठीक हैं।
Hina Khan: पिता के निधन के बाद दुख से उबरने की कोशिश कर रही हिना खान, अगले प्रोजेक्ट का किया ऐलान
Ramyug Trailer: पौराणिक कथा रामायण पर बन रही वेब सीरीज, रिलीज हुआ रामयुग का ट्रेलर
Venkatesh Narappa: साउथ सुपरस्टर वेंकटेश की फिल्म नरप्पा पर कोरोना का असर, मेकर्स ने किया बड़ा ऐलान