मार्टिन गप्टिल ने आज ही के दिन 237 की पारी खेलकर रचा था इतिहास
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल ने आज ही के दिन विशाल पारी खेलकर इतिहास रचा था । बता दें कि साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया में हुए वनडे विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ गप्टिल ने धमाकेदार पारी खेली थी। 21 मार्च 2015 को हुए मैच में मार्टिन गप्टिल ने 163 गेंदों में 24 चौके और 11 छक्कों की मदद से 237 रन की पारी खेली थी।
कोहली जैसे बल्लेबाज को परेशान करने वाले इस गेंदबाज़ का कोरोना वायरस ने खत्म किया करियर
उस मैच में उनका स्ट्राइकरेट 145.40 का था मुकाबले में 4 रन के निजी स्कोर पर मार्टिन गप्टिल का कैच छूट गया था जिसका फायदा उन्होने उठाया और दोहरा शतक जड़ दिया था। बता दें कि 237 रन किसी भी स्तर के आईसीसी टूर्नामेंट में आज तक का सबसे बड़ा स्कोर है।
आईपीएल 2020 के रद्द होने पर इन तीन खिलाड़ियों को होगा सबसे ज्यादा नुकसान
उनके बाद क्रिस गेल का नंबर आता है जिन्होंने इसी विश्व कप में जिम्बब्वे के खिलाफ 215 रन की पारी खेली थी । यह उस टूर्नामेंट का दूसरा दोहरा शतक था। 2015 के विश्व कप में न्यूजीलैंड ने फाइनल में तो पहुंची थी पर उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था और वह हार से चूक गई थी।
मार्टिन गप्टिल को उस टूर्नामेंट में वाहवाही मिली थी भले ही उनकी टीम खिताब नहीं जीत पाई । गौरतलब है कि वनडे क्रिकेट में बहुत कम खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने दोहरे शतक जड़े हैं । वनडे के तहत सबसे पहले दोहरा शतक सचिन तेंदुलकर ने जड़ा था । वहीं मौजूदा समय में वनडे के तहत सबसे ज्यादा तीन दोहरे शतक भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा के नाम हैं। वर्तमान में विश्व क्रिकेट में ऐसा कोई बल्लेबाज़ नहीं है जो विराट की बराबरी कर पाए।
कोरोना वायरस: दूसरों की सुरक्षा के लिए विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने उठाया बड़ा कदम