आईए जानें 2017 की बेस्ट मेन्स कर्ली हेयर स्टाइल के बारे में…
घुंघराले बालों में कभी—कभी कंघी करना भी एक पेचीदा काम लगता है क्यों कि इन घुंघराले बालों को फिक्स करने के लिए वास्तव में आजकल किसी के पास इतना समय नहीं होता है। लेकिन आपको बतादें कि सिर पर घुंघराले बाल होने के कुछ फायदे भी हैं।
शायद इसीलिए कर्ल हेयर को बेड हेयर भी कहा जाता है। एक तो बेड पर सोते समय इन बालों को संवारने की कोई जरूरत नहीं होती है। जैसा कि इन घुंघराले बालों पर बहुत ज्यादा खर्च भी नहीं करना पड़ता है। ना ही इनके लिए विशेष कटिंग की जरूरत पड़ती है।
जैसे कि आप नीचे के फोटोज में देख सकेंगे कि ये घुंघराले बाल चाहे जितने भी लंबे हों वे एक अलग स्टाइल में ही नजर आते हैं। घुघंराले बालों को सजाना—संवारना भी बिल्कुल आसान काम है क्यों कि साइड कट के अलावा सिर के उपरी हिस्से में इन बालों की चाहे जितनी लंबाई हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।
उदाहरण के लिए बतादें जैसे यदि आप बड़े बाल रखने के शौकीन हैं और आपके घुंघराले बाल नहीं हैं ऐसे में रेगुलरली नाई के पास जाना ही पड़ता है कि लंबे बालों को नियमित रूप से ट्रिम्स कराना ही पड़ता है। ऐसा नहीं करने आप के कानों के दोनों साइड में एक मोटे बालों का लेयर साफ दिखने लगता है। एक अच्छा नाई इस बात को बढ़िया तरीके से जानता है कि ऐसे बालों को बिना साइड कट किए सुंदर बनाया ही नहीं जा सकता है।
लेकिन यदि आप के घुंघराले बाल है तो इन्हें फिक्स करने के लिए आप को कंडीशनर का उपयोग करना ही होगा। ऐसे करने से आप के घुंघराले बाल बिल्कुल फ्रीज नहीं होते हैं, अत: घुंघराले बाल वालों को नियमित रूप से शैम्पू करना चाहिए। ऐसे करने से आप अपने घुंघराले बालों को बढ़िया तरीके से रख सकते हैं।
घुंघराले बाल वालों को जेल या फिर किसी वैक्स प्रोडक्ट यूज करने से बचना चाहिए। जब भी मौका मिले इन कर्ल बालों में केवल कंडीशनर यूज करें। ऐसा करना आपके लिए बेहतर होगा।
यदि आपके भी बाल घुंघराले हैं तो आप की मदद के लिए हम साल 2017 की कुछ मेन्स कर्ल हेयर स्टाइल्स तस्वीरों की एक गैलरी दिखाने जा रहे हैं। जिसे आप अपने नाई को दिखाकर अपने भी बाल कुछ इसी तरीके से कटवा सकते हैं।

