Kangana Ranaut Y Security: केंद्र सरकार की तरफ से कंगना रनौत को Y श्रेणी सुरक्षा, संजय राउत से विवाद के चलते किया फैसला
अभिनेत्री कंगना रनौत पिछले कई दिनों से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। पिछले दिनों अभिनेत्री कंगना रनौत ने ऐसे कई लोगों के खिलाफ बयान दिए है जो उन लोगों को रास नहीं आ रहा है। इसकी वजह से कंगना ने बीते दिनों कहा था कि अब वो अब मुंबई में सेफ नहीं है। इसी बीच एक बीजेपी नेता ने अभिनेत्री की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कहा था कि उनको सुरक्षा मुहैया कराई जाए। लेकिन कंगना रनौत ने मुंबई पुलिस की सुरक्षा को लेने से साफ इंकार कर दिया था। उनका कहना था कि उनको ड्रग माफियाओं से ज्यादा मुंबई पुलिस से डर लगता है। हालांकि अब कंगना रनौत को केंद्र सरकार की तरफ से वाई श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया है। सूत्रों के हवाले से आई खबरों के अनुसार ऐसा कहा गया है कि, गृह मंत्रालय ने कंगना को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले कई दिनों से कंगना रनौत और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच जुबानी जंग तेज हो गई थी। वहीं बीते दिनों संजय राउत ने कंगना रनौत को एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अभिनेत्री कों मुंबई न आने की नसीहत दी थी। कंगना ने जवाब देते हुए कहा कि वो 9 सितंबर को मुंबई आ रही है किसी के बाप की हिम्मत है तो रोक ले। बता दें कि कंगना रनौत ने बॉलीवुड और महाराष्ट्र पुलिस को लेकर उनके द्वारा किए गए है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले को लेकर कंगना रनौत का मुखर रवैया देखने को मिला है। उन्होंने बॉलीवुड के कई सेलेब्स और महाराष्ट्र पुलिस से भी पंगा लिया हैं और खुलकर वार करती नजर आ रही है। इसके अलावा बॉलीवुड में ड्रग के इस्तेमाल पर भी खुलकर बोलती हुई दिखाई दी है। हालांकि अब अभिनेत्री कंगना रनौत को केंद्र सरकार की तरफ से सुरक्षा मुहैया कराने का फैसला लिया है। जिसके अनुसार अभिनेत्री की सुरक्षा के लिए 11 जवान तैनात रहेंगे। जिसमे एक या दो कमांडो और बाकी पुलिसकर्मी होंगे।
Kapil Sharma Show: मस्ती का होगा ओवरडोज जब कपिल शर्मा के शो में होगी नेहा और अंगद की एंट्री
Arjun Kapoor & Malaika Arora: अर्जुन के बाद मलाइका भी Covid-19 से संक्रमित, बहन ने दी जानकारी
अक्षय कुमार और वरुण धवन की इन फिल्मों में होगी भिंड़त, जाने कब रिलीज होगी फिल्म