इंग्लैंड टी 20 टीम में वापसी करने को लेकर Joe Root ने दिया बड़ा बयान
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट ने टी 20 टीम में वापसी को लेकर बात की है। बता दें जो रूट टी 20 टीम से बीते एक साल से बाहर हैं । उन्होंने इंग्लैंड के लिए आखिरी टी 20 मुकाबला 5 मई 2019 को पाकिस्तान के खिलाफ खेला था।
जो रूट ने अब यह जाहिर किया है कि वह टी 20 टीम में वापसी करने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। साथ ही हो वह चाहते हैं कि भारत में आयोजित होने वाले टी 20 विश्व कप 2021 के लिए वह टीम में शामिल हो जाएं। बता दें कि इँग्लैंड की टीम टेस्ट सीरीज के बाद अब पाकिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज खेलने जा रही है जिसका हिस्सा जो रूट नहीं है। उन्होंने कहा कि वह इंग्लैंड टीम में वापसी को लेकर आशावादी है ।
CPL 2020 में मोहम्मद नबी ने किया बड़ा कमाल, ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी
जो रूट ने कहा है मैं सभी माध्यम से इंग्लैंड की टीम में शामिल हूं और टीम का समर्थन करता हूं और मुझे पता कि चयन कितना कठिन है और अगर मेरे पास इससे बेहतर विकल्प हैं तो यह अंतर्राष्ट्रीय खेला का हिस्सा हैं। लेकिन मैं निश्चित रूप से वह सब कुछ करूंगा जो मैं सीमित अवसरों के साथ कर सकता हूं।
MS Dhoni के आईपीएल छोड़ने के बाद ये तीन खिलाड़ी बन सकते हैं CSK के कप्तान
बता दें कि जो रूट ने अब तक इँग्लैंड के लिए 97 टेस्ट मुकाबलों के अलावा 146 वनडे और 32 टी 20 मुकाबलों भी खेले हैं। जो रूट ने इँग्लैंड के लिए 35.72 के औसत 893 रन बनाए हैं । जो रूट ने अब तक 5 अर्धशतक भी लगाए हैं। इंग्लैंड की टीम में कई स्टार खिलाड़ी इस वक्त हैं । ऐसे में क्या जो रूट की वापसी हो पाएगी, यह देखने वाली बात रहती है।