IPL 2020: Lasith Malinga के इस फैसले से Mumbai Indians को लगा बड़ा झटका
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 के शुरु होने से पहले मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है।दरअसल फ्रेंचाइजी की अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने इस बार टूर्नामेंट में नहीं खेलने का फैसला लिया है।बता दें कि टूर्नामेंट का आगाज 19 सितंबर से होने वाला है
IPL 2020 पर कोरोना का खतरा, एक और पॉजिटिव केस आया सामने
उससे पहले मलिंगा ने बुधवार को लीग में ना खेलने की जानकारी दी है। लसिथ मलिंगा की जगह टीम में ऑस्ट्रेलिया के जेम्स पैंटिंसन शामिल हुए हैं जिनका फ्रेंचाइजी ने भी स्वागत किया है।हालांकि माना जा रहा है कि मलिंगा जैसे खिलाड़ी की कमी कोई पूरी नहीं कर पाएगा।गौर करने वाली बात है कि आईपीएल इतिहास में लसिथ मलिंगा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं ।
कोच Justin langer का बड़ा बयान, Australia ने खोया हुआ सम्मान वापस हासिल किया
मुंबई की ओर से खेलने वाले इस तेज गेंदबाज ने कुल 170 विकेट हासिल किए हैं। पिछले सीजन में आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए उन्होंने टीम को खिताब दिलाया । मुंबई इंडियंस के लिए लसिथ मलिंगा ने डेथ ओवर्स में अहम भूमिका निभाई ।
Babita Phogat ने राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड का नाम बदलने की कर डाली मांग, जानिए आखिर क्यों
इसलिए इस तेज गेंदबाज का होने से टीम का गेंदबाजी विभाग कमजोर होगा। बता दें कि मलिंगा भले ही इस सीजन का हिस्सा नहीं बनने जा रहे हों, पर मुंबई इंडियंस की खिताब की उम्मीद लेकर यूएई पहुंच गई है और उसने अभ्यास शुरु कर दिया है। रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई इंडियंस इस बार अपना खिताब बचाने के लिए उतरेगी। देखने वाली बात रहती है कि यूएई की पिचों पर टीम की ओर से कैसा प्रदर्शन देखने को मिलता है। टीम में कई खिलाड़ी वैसे हैं तो उसे फिर चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका अदा कर सकते हैं।