IPL 2020: फैंस के लिए खुशख़बरी, आईपीएल का Full Schedule आज होगा जारी
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2020 के आयोजन की तैयारी चल रही हैं और टूर्नामेंट का आयोजन 19 सितंबर से शुरु होगा और फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा। बता दें कि लीग का अब तक पूरा शेड्यूल जारी नहीं किया गया है लेकिन फैंस के लिए खुशख़बरी वाली बात यह है कि आईपीएल 2020 का पूरा शेड्यूल 4 सितंबर को जारी किया जा सकता है।
ENG vs AUS:ऑस्ट्रेलिया का सामना करने के लिए तैयार है इंग्लैंड, Mark wood ने दिया बड़ा बयान
बीते दिनों बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने यह कहा था कि आईपीएल का शेड्यूल शुक्रवार को जारी किया जाएगा। फैंस लंबे वक्त से शेड्यूल का इंतेजार कर रहे हैं ताकि यह पता चला सके कि कौन सी टीम किस दिन और किसके खिलाफ मैच खेलेगी। बीसीसीआई को शेड्यूल जारी करने में देरी इसलिए भी हो रही है कि क्योंकि बोर्ड टूर्नामेंट से जुड़ी सारी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है।हाल ही में आईपीएल 2020 में कोरोना वायरस दस्तक हुई तो हड़कंप मच गया था।
IPL 2020 से हटने वाले Suresh Raina को CSK ने अपने व्हाएट्सऐप्प ग्रुप से किया बाहर
बता दें कि टू्र्नामेंट के आगाज से पहले सीएसके के कुछ खिलाड़ी और सपोर्ट स्टॉफ के कुछ सदस्य कोरोना पॉजिटिव निकले थे।इस पूरे घटनाक्रम की वजह से ही सीएसके अब तक अपना अभ्यास शुरु नहीं कर पाई है। भारत में कोरोना वायरस के मामले ज्यादा होने की वजह से ही बीसीसीआई ने देश से बाहर टूर्नामेंट आयोजन कराने का फैसला किया।
ENG vs AUS, 1st T20: इंग्लैंड -ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी 20, जानें कब-कहां कैसे देखें Live मैच
बता दें कि यूएई में भी खिलाड़ियों में कोरोना वायरस फैलने का खतरा बना हुआ । बीसीसीआई ने टूर्नामेंट का आयोजन इसलिए सख्त प्रोटोकॉल में कराने का निर्देश दिया है। टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को जैविक सुरक्षित माहौल रखा गया है, जिससे उनमें संक्रमण फैलने का खतरा कम रहेगा।