Samachar Nama
×

IPL 2020: इस बार आईपीएल में नजर आने वाले हैं ये 10 बड़े बदलाव,आप भी जानिए

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। कोरोना कॉल में आईपीएल के 13 वें सीजन का आयोजन भारत से बाहर होने जा रहा है । टूर्नामेंट में इस बार आपको कई बदलाव नजर आने वाले हैं। लीग नजर में आने वाले दस बदलावों का जिक्र हम यहां कर रहे हैं। ENG vs AUS 3rd ODI: ग्लेन मैक्सवेल ने इस
IPL 2020: इस बार आईपीएल में नजर आने वाले हैं ये  10 बड़े बदलाव,आप भी जानिए

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। कोरोना कॉल में आईपीएल के 13 वें सीजन का आयोजन भारत से बाहर होने जा रहा है । टूर्नामेंट में इस बार आपको कई बदलाव नजर आने वाले हैं। लीग नजर में आने वाले दस बदलावों का जिक्र हम यहां कर रहे हैं। 

ENG vs AUS 3rd ODI: ग्लेन मैक्सवेल ने इस खिलाड़ी को दिया अपने धमाकेदार शतक का श्रेय

IPL 2020: इस बार आईपीएल में नजर आने वाले हैं ये  10 बड़े बदलाव,आप भी जानिएपहला बदलाव – आईपीएल इस बार भारत में नहीं होगा। कोरोना वायरस के मामले भारत में ज्यादा होने की वजह से बीसीसीआई ने टूर्नामेंट यूएई में कराने का फैसला लिया है। दूसरा बदलाव- इस बार आईपीएल के दौरान खिलाड़ी ट्रेनिंग करते समय ड्रेसिंग रूम का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। सभी को ट्रेनिंग के लिए जाने से पहले होटल रूम में तैयार होकर जाना होगा। खिलाड़ियों को सामाजिक दूरी का पालन करना भी अनिवार्य है। तीसरा बदलाव – टूर्नामेंट के दौरान स्वच्छता का खास ख्याल रखा जाएगा। खिलाड़ी अपनी किट, पानी बोतल, तौलिया और चीजों को इस्तेमाल के लिए दूसरे खिलाड़ियों को नहीं दे पाएंगे।चौथा बदलाव– कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए इस बार आईपीएल के मैच भी खाली मैदानों पर ही होंगे। लीग के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है।

IPL 2020: इस बार आईपीएल में नजर आने वाले हैं ये  10 बड़े बदलाव,आप भी जानिए पांचवा बदलाव – इस साल कोच की अहम भूमिका होगी क्योंकि टीम के कोचों खिलाड़ियों के स्वाथ्य की देख रेख का जिम्मा दिया गया है।कोचों के पास दिशानिर्देश के हैं कि वह खिलाड़ियों की हेल्थ चेक करते रहेँ। छठवा बदलाव – आईपीएल में इस बार खिलाड़ी बायो बबल में रहेंगे, क्योंकि इस माहौल में रहते हुए खिलाड़ियों में संक्रमण का खतरा कम रहेगा।

ENG vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने 4 साल बाद इंग्लैंड के इस अनोखे रिकॉर्ड को किया ध्वस्त

IPL 2020: इस बार आईपीएल में नजर आने वाले हैं ये  10 बड़े बदलाव,आप भी जानिए सातवां बदलाव – इस साल आईपीएल में नया स्पॉन्सर नजर आएगा । टूर्नामेंट अब वीवो आईपीएल का स्पॉन्सर नहीं होगा बल्कि स्पॉन्सरशिप ड्रीम 11 के पास होगी।आठवां बदलाव – कोरोना वायरस की वजह इस बार गेंदबाज लार का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।आईसीसी ने संक्रमण को खतरे को देखते हुए क्रिकेट में लार का इस्तेमाल बैन कर दिया है।

IPL 2020: इस बार आईपीएल में नजर आने वाले हैं ये  10 बड़े बदलाव,आप भी जानिए नौंवा बदलाव – आईपीएल में इस बार मैदान से कॉमेंट्री नहीं होगी । दुनिया भर के कमेंटेटर्स मुंबई स्थित ऑफिस से कॉमेंट्री कर सकते हैं। दसवां बदलाव – कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए इस बार लीग में चियरलीडर्स भी नजरनहीं आएंगी। लीग में जब चौके -छ्क्के लगते थे तो चियरलीडर्स जश्न मनाती थीं लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा।

Share this story