ये हैं वनडे के तहत सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। वनडे क्रिकेट के इतिहास के तहत जब सफल विकेटकीपरों की बात की जाती है तो कई बड़े चेहरे हमारे सामने आ जाते हैं। महेंद्र सिंह धोनी की गिनती भी दुनिया के सफल विकेटकीपर बल्लेबाज़ों में होती है पर धोनी वनडे के तहत शिकार करने के मामले में नंबर वन नहीं हैं। हम यहां अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट के तहत सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपरों की बात करने वाले हैं।
आखिर किसने कहा – न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित होते तो टेस्ट सीरीज का नतीजा कुछ और होता
कुमार संगाकारा – श्रीलंका के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज़ कुमार संगाकारा का नाम इस लिस्ट में टॉप पर है। संगाकारा भले ही आज संन्यास ले चुके हों पर उनके जैसा कोई दूसरा विकेटीपर पैदा नहीं हुआ । संगाकारा ने अपने वनडे करियर में 404 मुकाबले खेले । विकेट के पीछे उन्होंने 382 शिकार किए, जिसमें 383 कैच और 99 स्टंपिंग किए ।
वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी, देखें टॉप 5 की लिस्ट
एडम गिलिक्रिस्ट – टॉप पांच के तहत दूसरे नंबर पर ही एडम गिलक्रिस्ट मौजूद हैं। बता दें कि इस कंगारू विकेटकीपर ने अपने करियर के तहत 287 मुकाबले खेले । उन्होंने इन मैचों के तहत 472 शिकार किए । वहीं गिलक्रिस्ट ने इस दौरान 417 कैच लिए और 55 स्टंपिंग की ।
आईपीएल के बाद इस बड़ी क्रिकेट टी 20 लीग पर भी होगा कोरोना वायरस का असर
महेंद्र सिंह धोनी – टीम इंडिया के सफल विकेटकीपर में से एक महेंद्र सिंह धोनी का नाम इस लिस्ट तीसरे नंबर पर आता है। धोनी ने अपने वनडे करियर में अब तक 350 मुकाबले खेले हैं। वनडे के तहत धोनी ने 444 शिकार किए। महेंद्र सिंह धोनी ने विकेट के पीछे 321 कैच पकडे और 123 स्टंपिंग कीं।
मार्क बाउचर- दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज मार्क बाउचर महान विकेटकीपर बल्लेबाज़ों में से एक रहे हैं। उन्होंने अपने करियर के तहत 295 वनडे मुकाबले खेले और इस दौरान 424 शिकार विकेट के पीछे किए और इसके तहत 402 कैच लपके और 22स्टंपिंग कीं।
मोइन ख़ान – इस लिस्ट में पांच नंबर पर पाकिस्तान के मोइन ख़ान हैं। उन्होने वनडे के तहत 219 मुकाबले खेले और जिसमें 287 शिकार किए । उन्होंने विकेट के पीछे 217 कैच और 73 स्टंपिंग की।