कैरेबियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले पांच कप्तान
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। कैरेबियन प्रीमियर लीग के अब तक 7 सीजन सफल रहे हैं और इस बार आठवें सीजन का आगाज 18 अगस्त से होगा । टूर्नामेंट के आगाज से पहले लीग से जुड़े रिकॉर्ड का जिक्र कर रहे हैं, हम यहां सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान की बात करने वाले हैं। आइए जानें –
संजय मांजरेकर की नजर में 2021 टी 20 WC से पहले धोनी और पंत के बीच देखने को मिलेगा युद्ध
क्रिस गेल – वेस्टइंडीज के धाकड खिलाड़ी क्रिस गेल लीग के इस सफल खिलाड़ी के होने के साथ ही कामयाब कप्तान भी रहे हैं । क्रिस गेल ने अब तक लीग में 70 मैचों के तहत कप्तानी की है जिसमें उन्हें 39 मैच में जीत मिली है और 29 में हार का सामना करना पड़ा। क्रिस गेल का जीत का प्रतिशत 57.35 का रहा है ।
इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान को वसीम अकरम ने दिया बड़ा सुझाव
कीरोन पोलार्ड – लीग के सफल कप्तानों में दूसरे नवंबर पर दिग्गज कीरोन पोलार्ड का नाम आता है। बता दें कि कीरोन पोलार्ड ने लीग में 70 मैचों के तहत कप्तानी की है जिसमें 32 में जीत दर्ज की है जबकि 35 में हार का सामना करना पड़ा । कीरोन पोलार्ड का जीत का प्रतिशत 47.79 का रहा है।
Eng vs Pak: पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हटे बेन स्टोक्स, जानिए क्या है कारण
ड्वेन ब्रावो – तीसरे नंबर पर ड्वेन ब्रावो का नाम आता है। ब्रावो ने अब तक लीग के तहत 69 मैचों में कप्तानी की है और इनमें 42 मैच जीते हैं जबकि 25 में हारा का सामना भी करना पड़ा । ब्रावो का बतौर कप्तान जीत का प्रतिशत 62.50 का रहा है।
डेरेन सैमी -इस सूची में चौथे नंबर पर नाम डेरेन सैमी का आता है । सैमी ने अब तक 50 मैचों के तहत कप्तानी की है जिसमें 16 में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि 32 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा । डेरेन सैमी का जीत का प्रतिशत 33.33 का रहा है।
मार्लन सैमुअल्स – सीपीएल के सफल कप्तानों की बात की जाती है तो इस लिस्ट में दिग्गज मार्नस सैमुअल्स का नाम भी है। मार्लोन सैमुअल्स ने अब तक 26 मैचों के तहत कप्तानी की है इनमें से 7 में जीत दर्ज की है जबकि 19 में हार का सामना करना पड़ा ।