ENG vs PAK :दूसरा टेस्ट बारिश की भेंट चढ़ा, पाकिस्तान के लिए सीरीज जीतना असंभव
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। इंग्लैंड और पाकिस्तान के दरमियान साउथैंप्टन के रोज बाउल क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का नतीजा नहीं निकल सका।दरअसल यह मुकाबला बारिश से प्रभावित रहा।रह रह कर बारिश होने के चलते मुकाबले को पांचवे दिन के अंत में ड्रॉ पर खत्म किया गया। मैच में खेल खत्म होने तक मेजबान इंग्लैंड ने पहली पारी के दौरान 4 विकेट पर 110 रन बना लिए थे।
संन्यास के बाद अब MS धोनी को मिला लोकसभा चुनाव लड़ने का न्योता
पांचवें दिन 43.1 ओवर के दौरान ही दोनों टीमों के कप्तान ने सहमति जाहिर कर मैच को ड्रॉ के साथ खत्म किया। मुकाबले में पाकिस्तान के लिए 72 रन बनाने वाले मोहम्मद रिजवान को मैन ऑफ मैच अवॉर्ड दिया गया ।मैच की दूसरी में का खेल हो नहीं पाया। चौथे दिन पाकिस्तान के 239 रन के जवाब में इंग्लैंड ने लंच तक एक विकेट पर 7 रन बना लिए थे।
आखिर किसने की पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भारत रत्न दिए जाने की मांग
लंच के बाद बारिश की वजह से खेल शुरु नहीं हो पाया और अंत में चौथे दिन के स्टंप की घोषणा की गई थी। मुकाबले में पांचवे दिन भी बारिश की वजह पहले सत्र तक एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। वहीं लंच के समय डोम सिब्ली 12गेंदों पर दो रन और जैक क्रॉव ले 14 गेंद पर 5 रन बनाकर नाबाद लौटे। इसके बाद बारिश के चलते खेल नहीं हो पाया। गौरतलब है कि पाकिस्तान ने पहले दूसरे दिन 9 विकेट पर 223 रनोंसे आगे खेलना शुरू किया और पहली पारी के तहत 236 का स्कोर बनाया ।
चेतन चौहान के निधन से शोक में क्रिकेट जगत, विराट से लेकर सहवाग तक ने ऐसे किया याद
मुकाबले में बारिश और खराब रौशनी की वजह से तीसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी। बता दें कि दूसरा टेस्ट मुकाबला ड्रॉ होने के साथ ही पाकिस्तान की सीरीज जीतने की संभावना भी खत्म हो गई है।पाकिस्तान को सीरीज पहले में मुकाबले 3 विकेट से हार मिली थी।